|    नमस्कार,आज शुक्रवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. राष्ट्रीय  स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने संघ के शताब्दी वर्ष के मौके पर दिल्ली के विज्ञान भवन में  आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों पर अपने विचार रखे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के द्वारा पूछे  गए कई सवालों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि संघ और बीजेपी अपने-अपने क्षेत्र में स्वतंत्र  हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जापान पहुंच गए हैं. टोक्यो के  हानेडा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. पीएम 28 अगस्त को जापान और चीन दौरे के लिए रवाना हुए थे. जाने से  पहले उन्होंने भरोसा जताया कि ये दौरा भारत के हितों को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. साथ ही क्षेत्रीय,  वैश्विक शांति और आपसी सहयोग को मजबूत करने में सहायक होगा.  |