Bllru village in kabaddi team winner / ओपन कबड्डी में भल्लरू गांव की टीम विजेता

Ramandeep Kaur
0
गांव गिल के शहीद भगत सिंह यूथ क्लब की ओर से ग्राम पंचायत व एनआरआई� के सहयोग से कराए गए 20वें फुटबाल, वालीबाल व कबड्डी मुकाबलों का रविवार को समापन हो गया। कबड्डी में गांव भल्लरू गांव की टीम विजेता रही।� 

क्लब के प्रधान हरजीत सिंह माणा गिल, उपप्रधान हरजीत सिंह बब्बू, सचिव निर्मल सिंह पटवारी, कोषाध्यक्ष हरविंदर सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कबड्डी की 45, 55 व 70 किलोग्राम भारवर्ग की 134 टीमों ने भाग लिया। ओपन कबड्डी में 66 टीमों ने भाग लिया। 

इन्होंने बताया कि 45 किलोभार वर्ग में रौंता गांव की टीम ने पहला, गिल की टीम ने दूसरा स्थान पाया। 55 किलो में लंडे की टीम ने पहला व जंगियाना की टीम ने दूसरा और 70 किलोग्राम मुकाबले में गिल की टीम ने पहले, भगता भाईका की टीम दूसरे नंबर पर रही। 

ओपन कबड्डी का फाइनल मैच गांव भलूर व डगरू की टीमाें में हुआ, जिसमें भलरू की टीम ने डगरू की टीम को हराकर कप पर कब्जा किया। विजेता टीमों को मुख्य अतिथि जोगिंदर सिंह जिंदू विधायक हल्का फिरोजपुर छावनी ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथि जिंदू ने गांव गिल के विकास के लिए 5 लाख रुपये व शहीद भगत सिंह यूथ क्लब को 50 हजार रुपये की सहायता देने का एलान किया। 

इस मौके पर तलवंडी भाई मार्केट कमेटी के चेयरमैन सुखविंदर सिंह काका बराड़, अकाली दल जिला फिरोजपुर के सचिव बाबा मनजीत सिंह, जगसीर सिंह, गरलाभ सिंह बराड़, जसवंत सिंह भट्टी एसएसओ थाना घल्लखर्दु मौजूद थे। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)