| नमस्कार, आज मंगलवार को अहम खबरें लेकर हम एक बार फिर हाजिर हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें ट्रंप ने दावा किया कि भारत अमेरिका को भारी मात्रा में सामान बेचता है, जबकि अमेरिका भारत को बहुत कम सामान बेच पाता है. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार देर रात तक बारिश का सिलसिला जारी रहा. बारिश की वजह से गुरुग्राम में कई प्रमुख सड़कों पर लंबा जाम लग गया, जिससे सैकड़ों की संख्या में वाहन चालक फंस गए. संभल मस्जिद विवाद में मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की तरफ से कौन सी एसएलपी वैध रूप से दाखिल की गई है, इसका पता लगा कर सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री रिपोर्ट दाखिल करेगी. तब तक सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश जारी रहेगा. वहीं, पंजाब में विनाशकारी बाढ़ के बीच, सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ने अपनी ही पार्टी और प्रशासन पर निशाना साधा है. |