Aajtak News Update

Swati
0
 
सोमवार, 1 सितम्बर 2025
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
भारत अगले वर्ष ब्राजील से ब्रिक्स की अध्यक्षता संभालेगा और 2026 में इस संगठन का शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि 2026 का ब्रिक्स सम्मेलन भारत के लिए अपनी वैश्विक नेतृत्व क्षमता और एशिया में रणनीतिक संतुलन को मज़बूत करने का अहम अवसर होगा. चीन में चल रहे SCO समिट के दौरान पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति को भारत आने का निमंत्रण दिया.
कांग्रेस सांसद सेंथिल को तिरुवल्लुर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उन्हें हाई ब्लड प्रेशर के चलते निगरानी में रखा है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी. कांग्रेस सांसद तमिलनाडु के लिए समग्र शिक्षा अभियान (SSA) के तहत लंबित फंड जारी कराने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे.
अमेरिकी संघीय सर्किट की अपीलीय अदालत ने शुक्रवार को ट्रंप द्वारा लगाए गए कई टैरिफ को अवैध बताया था. इस पर एक बार फिर ट्रंप ने निशाना साधा और अदालत के 7-4 के फैसले की आलोचना करते हुए इसे कट्टरपंथी वामपंथी समूह का निर्णय बताया. कोर्ट ने कहा था कि राष्ट्रपति के पास इतने व्यापक और अनिश्चितकालीन टैरिफ लगाने का अधिकार नहीं है.
सुनिए
 
  वायग्रा इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का इलाज है या मौत का सौदा? वायग्रा का खतरनाक सच जानिए : हेलो डॉक्टर  
 
 
  राहुल गांधी की यात्रा से कांग्रेस में कौन नाराज है और RSS की डिनर पार्टी में क्या हुआ?: Reporters Off Air  
 
 
देखिये
 
पाकिस्तान के चार बड़े प्रांत पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान और खबर पख्तूनवा बाढ़ की चपेट में हैं. खबर पख्तूनवा में 800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. रावी नदी में आई बाढ़ के कारण पाकिस्तान के नरोवाल जिले में करतारपुर कॉरिडोर पानी में डूब गया. गुरुद्वारा दरबार साहिब परिसर का ग्राउंड फ्लोर जलमग्न हो गया, जहां से 100 तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया.
 
 
 
 
देश के आधे से ज़्यादा हिस्सों में बाढ़, लैंडस्लाइड और क्लाउडबर्स्ट ने भारी तबाही मचाई है. पहाड़ी और मैदानी इलाकों में स्थिति गंभीर है. जम्मू में 115 साल का बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है, जहां 26 अगस्त को 296 मिलीमीटर बारिश हुई, और जम्मू-कश्मीर में एक हफ्ते में 50 से ज़्यादा जानें गईं. पंजाब में औसत से 341% ज़्यादा बारिश हुई है.
 
 
Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)