Aajtak News Update

Swati
0
 
बुधवार, 22 जनवरी 2025
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
दिल्ली का बजट अभी 78 हजार 800 करोड़ रुपये का है. इस हिसाब से राजनीतिक दलों द्वारा किए गए अब तक के वादे से 21 हजार करोड़ रुपये केवल मुफ्त की योजनाओं को पूुरा करने में जाएंगे, बाकी 45 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा पैसा वेतन-पेंशन औऱ दूसरी मदों में चला जाएगा, तो सोचिए सड़क, पुल, यमुना की सफाई, नाले, सीवेज, प्रदूषण रोकथाम, इत्यादि पर खर्च करने के लिए पैसे कहां से आएंगे?
महाकुंभ मेले में एलपीजी सुरक्षा को लेकर सिलेंडर की जांच अनिवार्य कर दी गई है. घरेलू गैस का दुरुपयोग रोकने और अनधिकृत सिलेंडरों की बिक्री पर सख्ती के निर्देश दिए गए हैं. मेला क्षेत्र में आकस्मिक स्थितियों से निपटने के लिए टीमें तैनात रहेंगी. बैठक में एलपीजी से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने शपथ लेने के बाद पुतिन को रूस-यूक्रने युद्ध रोकने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने युद्ध नहीं रोका तो रूस बर्बाद हो जाएगा. इसलिए भलाई इसी में है कि वो हथियार डाल दें. हालांकि, ट्रंप की इन धमकियों का असर रूस पर होता नहीं दिख रहा है. जिससे पता चल रहा है कि उनके पास जंग रुकवाने का कोई पुख्ता प्लान नहीं है.
सुनिए
 
  Acid Reflux के किस लक्षणों को न करें इग्नोर? GERD होने पर क्या करें और क्या नहीं? हेलो डॉक्टर  
 
 
  चोर पकड़ा गया, बोला "मेरा बर्थडे है" तो लोगों ने कटवाया केक | भौंचक  
 
 
देखिये
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने वीडियो कॉल पर बातचीत की. पुतिन ने जिनपिंग को 'प्रिय मित्र' कहकर संबोधित किया और कहा कि दोनों देशों के संबंध आत्मनिर्भर हैं. यह बातचीत ट्रंप को संदेश देने के लिए की गई, जिन्होंने हाल ही में युक्रेन युद्ध समाप्त करने की बात कही थी. देखिए VIDEO
 
 
 
 
 
 
Aajtak Covid19 dashboard    |    Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)