Aajtak News Update

Swati
0
 
रविवार, 31 अगस्त 2025
 
सुप्रभात नई दिल्ली
 
 
आपके लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात साल बाद चीन के तिआनजिन में SCO शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. मोदी, सम्मेलन के इतर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. यह दौरा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के 50% टैरिफ के बीच भारत की कूटनीतिक रणनीति को दर्शाता है.
सूत्रों ने आजतक को बताया है कि व्हाइट हाउस ने यूरोपीय देशों से अपील की है कि वे भी भारत पर वैसे ही प्रतिबंध लगाएं जैसे अमेरिका ने लगाए हैं. ट्रंप प्रशासन चाहता है कि यूरोप भी भारत पर सेकेंडरी टैरिफ लगाए, ठीक वैसे ही जैसे अमेरिका ने चेतावनी दी थी. हालांकि किसी भी यूरोपीय नेता की तरफ से भारत पर टैरिफ को लेकर कोई बयान नहीं आया है.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित ‘लो हितकारी काशीनाथ स्मारिका विमोचन समारोह’ में बोलते हुए भागवत ने कहा कि संघ की असली ताकत उसके साधारण स्वयंसेवक हैं, जिन्होंने तमाम चुनौतियों के बावजूद संगठन का विस्तार किया. संघ और समाज को मजबूत करने में स्वयंसेवकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि संघ में सबसे बड़ी जिम्मेदारी एक साधारण स्वयंसेवक होने की है.
सुनिए
 
  नाज़ी कमांडर को चूना लगाने वाले जालसाज़ ने कोर्ट में अपनी ही ठगी का सबूत क्यों दिया?: इति इतिहास, Ep 209  
 
 
  एक बॉलर की ज़िद से कैसे पूरा हुआ वर्ल्ड कप जीतने का सपना?: एक बखत की बात, Ep 30  
 
 
देखिये
 
 
 
 
 
बिहार की भूमि ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, चंपारण सत्याग्रह इसका एक प्रमुख उदाहरण है. इस आंदोलन ने राजेंद्र प्रसाद, अनुग्रह नारायण सिंह, श्री कृष्ण सिंह और बाबू जगजीवन राम जैसे नेताओं को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित किया. स्वतंत्रता के बाद, बिहार की राजनीति में सत्ता और जाति का संघर्ष प्रमुख हो गया. देखें पाटलिपुत्र.
 
 
Watch here aajtak live tv
FOLLOW US:
Need help? Contact us for assistance.
Copyright © 2025 Living Media India Limited. for reprint rights: Syndications Today

--
Click Here to unsubscribe from this newsletter.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)