UP Election: जब गंगा में लाशें बहाई जा रही थीं तब कहां थे योगी जी? ओवैसी पर भी कसा तंज, सपा के समर्थन में यूपी...

Swati
0
Jansatta
 
thumbnail UP Election: जब गंगा में लाशें बहाई जा रही थीं तब कहां थे योगी जी? ओवैसी पर भी कसा तंज, सपा के समर्थन में यूपी आकर बोलीं ममता
Feb 8th 2022, 09:23, by kamalkumar

पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं जहां दूसरे दिन उन्होंने समाजवादी पार्टी दफ्तर में अखिलेश यादव के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान ममता बनर्जी ने जमकर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर निशाना साधा। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि हाथरस की घटना, उन्नाव की घटना और कोविड के दौरान यूपी में गंगा में फेंके गए शवों के लिए जिम्मेदार लोगों को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा।

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा, "योगी जी, जब ये हो रहा था तब आप कहां थे? योगी जी को उत्तर प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।" पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, "मैं आप सभी से समाजवादी पार्टी का समर्थन करने और उन्हें जीत दिलाने और भाजपा को हराने का आग्रह करती हूं। भाजपा द्वारा किए गए झूठे वादों के झांसे में न आएं।"

ममता बनर्जी ने कहा कि वह 3 मार्च को वाराणसी भी जाएंगी। ममता बनर्जी ने कहा कि देश को आज बीजेपी से बचाना है तो अखिलेश यादव का समर्थन करना है।

ममता बनर्जी ने इस दौरान, इशारों-इशारों में असदुद्दीन ओवैसी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले, कोई दिल्ली बैठा रहता है और कोई हैदराबाद में बैठा रहता है लेकिन चुनाव आते ही वोट के लिए चले आते हैं। ऐसे लोगों को वोट देकर अपना वोट बर्बाद नहीं करना है।

अखिलेश ने किया पीएम मोदी पर तंज: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर भी तंज किया। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, "बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत पश्चिम बंगाल में लगा दी लेकिन वे ममता दीदी को हरा नहीं पाए। वह कोलकाता से लखनऊ आई हैं लेकिन बीजेपी के लोग खराब मौसम बताकर दिल्ली से यूपी नहीं आ सके।" अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार भाजपा के झूठ का जहाज उत्तर प्रदेश में नहीं उतर पाएगा। बता दें कि हाल ही में मौसम खराब होने के कारण पीएम मोदी का बिजनौर दौरा रद्द हो गया था।

The post UP Election: जब गंगा में लाशें बहाई जा रही थीं तब कहां थे योगी जी? ओवैसी पर भी कसा तंज, सपा के समर्थन में यूपी आकर बोलीं ममता appeared first on Jansatta.

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)