UP Election 2022: बीजेपी के लोक कल्याण संकल्प पत्र की 10 प्रमुख बातें क्या हैं?

Swati
0
states
 
thumbnail UP Election 2022: बीजेपी के लोक कल्याण संकल्प पत्र की 10 प्रमुख बातें क्या हैं?
Feb 8th 2022, 09:00, by ABP Live

<p style="text-align: justify;">बीजेपी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. इसमें किसान, रोजगार, कानून-व्यवस्था, व्यवसाय, महिला सशक्तिकरण और युवाओं पर खास जोर दिया गया है. आइए जानते हैं बीजेपी के घोषणा पत्र की 10 प्रमुख बातें क्या हैं.</p> <ul> <li style="text-align: justify;">1- अगले 5 सालों में उत्तर प्रदेश में देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस वे नेटवर्क का निर्माण पूरा करेंगे. वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, झांसी और प्रयागराज में मेट्रो परियोजनाओं पर काम का वादा. वाराणसी, मिर्जापुर और चित्रकूट में रोप-वे सेवा का विकास.</li> <li style="text-align: justify;">2- प्रदेश में 5 विश्व स्तरीय एक्जीबिशन और अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की स्थापना, 3 आधुनिक डाटा सेंटर बनाने, अगले 5 साल में उत्तर प्रदेश को देश की नंबर 1 अर्थव्यवस्था बनाने, प्रति व्यक्ति आय दोगुना करने और प्रदेश में 10 लाख करोड़ का निवेश लाने का वादा.</li> <li style="text-align: justify;">3- बीजेपी ने सुशासन के लिए मेरठ में कोतवाल धन सिंह गुर्जर के नाम पर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना, महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों के लिए बैरक की व्यवस्था, पुलिसकर्मियों के लिए आवास की व्यवस्था, लव जिहाद पर कम से कम 10 साल की सजा, देवबंद, मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में एटीएस के सेंटरों की स्थापना, हर थाने में साइबर हेल्प डेस्क की स्थापना.</li> <li style="text-align: justify;">4-प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने, 30 हजार करोड़ की लागत से धनवंतरि मेगा हेल्थ पार्क की स्थापना, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, निमोनिया, जीका वायरस, जापानी इंसेफलाइटिस और कालाजार मिटाने की पहल, लाइफ सपोर्ट वाले एंबुलेंस की संख्या दो गुना करने और हर जिले में डायलिसिस की सुविधा देने का वादा.</li> <li style="text-align: justify;">5- गन्ना मिल नवीनीकरण मिशन के तहत 5 हजार करोड़ की लागत से चीनी मिलों का नवीनीकरण और व आधुनिकीकरण. कॉपरेटिव आधार पर 10 गन्ना मिलों की स्थापना कर गन्ना किसानों को मुनाफे में हिस्सेदारी देंगे.</li> <li style="text-align: justify;">6-सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, 5 हजार करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करने, बोरवेल, ट्यूबवेल, तालाब और टैंक के निर्माण के लिए अनुदान दिया जाएगा.</li> <li style="text-align: justify;">7-युवाओं को 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन, सभी बैकलॉग पदों पर भर्तियां करने, हर परिवार में कम से कम एक रोजगार या स्वरोजगार देने का वादा.</li> <li style="text-align: justify;">8- युवाओं को यूपीएससी, यूपीपीएससी और एनडीए की परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग, हर गांव में जिम और खेल मैदान की स्थापना करने का वादा.</li> <li style="text-align: justify;">9-प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियो को होली-दिवाली पर दो गैस सिलेंडर देने, यूपीपीएससी समेत सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दो गुना करने, 60 साल से अधिक आयु की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा का वादा.</li> <li style="text-align: justify;">10- सार्वजनिक स्थान और शैक्षणिक संस्थानों के पास सीसीटीवी कैमरे और 3 हजार पिंक पुलिस बूथ की स्थापना करने का वादा.</li> </ul>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)