UP Election 2022: पहले और दूसरे चरण को लेकर अखिलेश यादव का नया दावा, BJP पर लगाया गंभीर आरोप Feb 15th 2022, 10:01, by ABP Live <p style="text-align: justify;"><strong>UP Assembly Election 2022:</strong> फतेहपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन दोनों चरणों के चुनाव में बीजेपी से काफी आगे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">अखिलेश यादव ने कहा, 'समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन दोनों चरणों के चुनाव में बीजेपी से काफी आगे हैं. बीजेपी अभी तक पीडब्ल्यूडी समेत सरकार के पैसे पर रैलियां कर रही थी, अब पता चला है कि लोगों को उनकी रैलियों में शामिल होने के लिए बाहर से बुलाया जा रहा है.' अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, 'पहले और दूसरे चरण का मतदान देख कर गर्मी निकालने वालों की भाप निकल गई है.' साथ ही उन्होंने वादा किया कि फतेहपुर के मिर्च कारोबार को बढ़ावा देने के लिए मदद करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना</strong></p> <p style="text-align: justify;">अखिलेश यादव ने बीजेपी निशाना साधते हुए कहा, 'कोरोना के समय में अगर सरकार सही समय पर दवाई दिला देती, इलाज करा देती तो जाने बच जाती. बीजेपी सरकार दोषी है जिन्होंने हमारे गरीबों को अनाथ छोड़ दिया. बीजेपी सरकार ने जो मेडिकल कॉलेज यहां बनाया यह उसमें ना डॉक्टर है ना दवाई है. इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 18,000 प्रति वर्ष समाजवादी पेन्शन गरीब वृद्धों, जरूरतमंद महिलाओं और बीपीएल परिवारों को मिलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें :-</strong></p> <p><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-election-2022-in-mainpuri-cm-yogi-adityanath-serious-allegations-against-samajwadi-party-2061850"><strong>UP Election 2022: मैनपुरी में CM योगी बोले- नाम समाजवादी और काम 'तमंचावादी', सपा पर लगाए ये गंभीर आरोप</strong></a></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-assembly-election-2022-om-prakash-rajbhar-party-wrote-latter-to-ec-appeal-to-remove-dm-and-police-commissioner-of-varanasi-2061757">UP Election 2022: ओपी राजभर की पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, वाराणसी के डीएम और पुलिस कमिश्नर पर लगाए ये आरोप</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> |