Muzaffarnagar Murder: मुजफ्फरनगर में शराबी बेटे ने की पिता की हत्या, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस Feb 15th 2022, 09:36, by ABP Ganga <div style="text-align: justify;"><strong>Muzaffarnagar Murder:</strong> यूपी के मुजफ्फरनगर में एक शराबी बेटे द्वारा अपने पिता की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां शराब के पैसे नहीं देने पर नाराज युवक ने अपने दिव्यांग पिता पर डंडे से हमला कर दिया, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पिता की हत्या के बाद वो मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं हत्यारे बेटे की तलाश की जा रही है.</div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><strong>बेटे ने की पिता की हत्या</strong></div> <div style="text-align: justify;">ये घटना मुजफ्फरनगर के गांव ज्ञाना माजरा की है जहां रहने वाले दिव्यांग बुजुर्ग गुलाब सिंह की उनके बेटे अमरदीप से पैसों को लेकर कहासुनी हो गई. अमरदीप शराब के लिए पैसे मांग रहा था लेकिन जब पिता ने ऐसे करने से इनकार कर दिया तो ये बात बेटे को पसंद नहीं आई और उसने अपने पिता पर डंडे से हमला कर दिया. इसके बाद अमरदीप ने पिता की गला दबाकर उनकी हत्या कर दी. पिता की हत्या के बाद वो मौके से फरार हो गया. गांववालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. </div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><strong>पुलिस ने शुरू की मामले की जांच</strong></div> <div style="text-align: justify;">पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबकि मृतक गुलाब सिंह सेना से रिटायर्ड फौजी थे. वो 1987 में भारतीय सेना से रिटायर्ड हुए थे. इस मामले पर बात करते हुए सीओ सदर हेमंत कुमार ने बताया कि पिता की हत्या के आरोप में उनके बेटे अमरदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. </div> <div style="text-align: justify;"> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-election-2022-in-mainpuri-cm-yogi-adityanath-serious-allegations-against-samajwadi-party-2061850"><strong>UP Election 2022: मैनपुरी में CM योगी बोले- नाम समाजवादी और काम 'तमंचावादी', सपा पर लगाए ये गंभीर आरोप</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-assembly-election-2022-om-prakash-rajbhar-party-wrote-latter-to-ec-appeal-to-remove-dm-and-police-commissioner-of-varanasi-2061757">UP Election 2022: ओपी राजभर की पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, वाराणसी के डीएम और पुलिस कमिश्नर पर लगाए ये आरोप</a></strong></p> </div> |