Russia Ukraine War: रूस ने रखी शर्त, यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कर दिया बड़ा दावा

Swati
0
Hindi News, India News, International, Haryana, Chhattsigarh, MP, Jokes, Career News | Hari Bhoomi
Hari Bhoomi: Haryana News, India News, International News, CG News, MP News, Uttar pradesh news, Bihar News, Delhi-Ncr News, Rajasthan News, Lifestyle News, Chhattisgarh Breaking News, Career, Jokes, Coronavirus, Latest Entertainment News - हरिभूमि 
Russia Ukraine War: रूस ने रखी शर्त, यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कर दिया बड़ा दावा
Feb 25th 2022, 14:11, by Anuj Sindhu

दुनिया के हर देश की नजर अब रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Russia Ukraine War) परिणाम पर है। शुक्रवार को युद्ध का दूसरा दिन है। इस वक्त यूक्रेन अकेला पड़ गया है और नाटो देशों का भी समर्थन नहीं मिल रहा है। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि जारी संघर्ष में अब तक एक हजार से अधिक रूसी सैनिक मारे गए हैं। इससे पहले रूस ने यूक्रेन के सामने एक बड़ी शर्त रख दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल बेलारूस भेजने के लिए तैयार हैं। इससे पहले पुतिन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत में यूक्रेन के साथ उच्च स्तरीय बातचीत में रूस की इच्छा दोहराई थी। रूसी सेना का दावा है कि उसने कीव के बाहर एक हवाई अड्डे पर नियंत्रण कर लिया है। क्योंकि क्रेमलिन सेना यूक्रेनी राजधानी पर उतरती है।

बता दें कि होस्टोमेल में हवाई अड्डे पर कब्जा करना। जिसमें भारी-भरकम परिवहन विमानों की लैंडिंग की अनुमति देने वाला एक लंबा रनवे है। इसका मतलब होगा कि रूस सीधे कीव के बाहरी इलाके में सैनिकों को एयरलिफ्ट कर सकता है। जबकि इसके विपरित यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को वार्ता के लिए मैसेज भेजा है। क्योंकि रूस ने अपना सैन्य अभियान जारी रखा है।

इस पूरे घटनाक्रम के बीच पहले भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से बात की और इसके बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी संकट पर बातचीत की। शी जिनपिंग ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन किया और मौजूदा यूक्रेन संकट पर बातचीत की। शी ने यूक्रेन के साथ बातचीत करने का आह्वान किया।

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)