Russia Ukraine War: EU का पुतिन के खिलाफ बड़ा एक्शन, यूरोप में रूसी राष्ट्रपति की संपत्ति करेगा जब्त Feb 25th 2022, 14:17, by ABP Live <p style="text-align: justify;">यूरोपियन यूनियन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है. ईयू ने यूरोप में पुतिन की संपत्ति जब्त करने का निर्णय लिया है. ईयू यूक्रेन पर रूस की कार्रवाई के विरोध में है. पुतिन की संपत्ति कितनी है, ये एक रहस्य है. आधिकारिक तौर पर उनके पास शायद ही कोई संपत्ति हो. उनकी सालाना आय लगभग 10 मिलियन रूबल ($ 120,850) है, और उनके पास तीन कारें और एक अपार्टमेंट है. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि रूस ने गुरुवार में यूक्रेन में हमला करके युद्ध का एलान कर दिया. जंग का आज दूसरा दिन है. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव में दाखिल हो चुकी है. बुरी तरह घिरने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन को बातचीत का प्रस्ताव दिया, जिसे रूसी राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया. </p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि एक बार यूक्रेन की सेना सरेंडर कर दे तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन को 'अत्याचार से मुक्त' करना चाहता है ताकि यूक्रेन के लोग अपना भविष्य निर्धारित कर सकें.</p> <p style="text-align: justify;">रूस की राजधानी मॉस्को में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि रूस ऐसी परस्थितियों में मौन नहीं रह सकता. हम यूक्रेन की सरकार को लोकतांत्रिक सरकार मानने का अभी कोई अवसर नहीं देखते.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'रूस के 1000 से ज्यादा सैनिक मारे गए'</strong></p> <p style="text-align: justify;">उधर, यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के 1000 से ज्यादा सैनिकों को मार गिराया है. न्यूज़ एजेंसी रायटर्स के मुताबिक यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अब तक 1000 से ज्यादा रूसी सैनिक मारे गए हैं. न्यूज़ एजेंसी एपी के मुताबिक रशियन सेना ने दावा किया है कि उन्होंने मुख्य एयरपोर्ट पर कब्ज़ा कर लिया है, जिसके बाद कीव को पश्चिम से काट दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Russia Ukraine War: यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का दावा- अब तक 1000 से ज्यादा रूसी सैनिक मारे गए" href="https://www.abplive.com/news/world/russia-ukraine-war-more-than-1000-russian-soldiers-killed-so-far-says-ukraine-defence-ministry-2069688" target="">Russia Ukraine War: यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का दावा- अब तक 1000 से ज्यादा रूसी सैनिक मारे गए</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Russia-Ukraine War: रशिया-यूक्रेन जंग के बीच चीन ने अपना रुख किया साफ, पुतिन से शी जिनपिंग ने की बात" href="https://www.abplive.com/news/world/chinese-president-xi-jinping-holds-phone-talks-with-russian-president-vladimir-putin-2069624" target="">Russia-Ukraine War: रशिया-यूक्रेन जंग के बीच चीन ने अपना रुख किया साफ, पुतिन से शी जिनपिंग ने की बात</a></strong></p> |