यूपी चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 33 उम्मीदवारों की 9वीं लिस्ट, सीएम योगी के खिलाफ चेतना पांडेय को...

Swati
0
Jansatta
 
thumbnail यूपी चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 33 उम्मीदवारों की 9वीं लिस्ट, सीएम योगी के खिलाफ चेतना पांडेय को मैदान में उतारा
Feb 10th 2022, 08:54, by kamalkumar

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने गुरुवार को उम्मीदवारों की 9वीं सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची में 33 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, जिनमें 15 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने छठे और सातवें चरण के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस ने गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चेतना पांडेय को चुनाव मैदान में उतारा है।

गोरखपुर ग्रामीण सीट से देवेंद्र निषाद को टिकट दिया गया है। वाराणसी कैंट से राजेश मिश्रा को टिकट दिया गया है। वाराणसी नॉर्थ गुलराना तबस्सुम को पार्टी ने टिकट दिया है जबकि वाराणसी साउथ से मुदिता कपूर को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। अतरौलिया से रमेश दुबे को टिकट दिया गया है। बलिया नगर से कांग्रेस ने ओमप्रकाश तिवारी को टिकट दिया है।

मछलीशहर से मालादेवी सोनकर को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। जौनपुर से फैजल तबरेज हसन, मल्हानी से पुष्पा शुक्ला, जाफराबाद से लक्ष्मी नागर और केराकत से राजेश गौतम को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने मुगलसराय से छब्बू पटेल को टिकट दिया है।

चकिया से राम सुमेर राम को पार्टी ने टिकट दिया है। शिवपुर से गिरिश पांडेय को टिकट दिया गया है, सेवापुरी से अंजू सिंह को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है और मड़ियाहूं से मीरा रामचंद्र पांडेय को पार्टी ने टिकट दिया है।

'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' अभियान के साथ पार्टी को सत्ता में वापस लाने की कोशिश में जुटीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा था कि वह 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देंगी। गुरुवार को 33 उम्मीदवारों की सूची में भी पार्टी ने 15 महिलाओं को टिकट दिया है।

दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। पश्चिमी यूपी की 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग जारी है और दोपहर 1 बजे तक कुल 35 फीसदी मतदान हुआ है। औसतन सबसे ज्यादा 41.16 फीसदी मतदान शामली में हुआ है, जबकि सबसे कम 30.53 फीसदी मतदान गौतमबुद्धनगर में हुआ है। मतदान के बीच, कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने के मामले भी सामने आए हैं, जिसके कारण मतदाताओं को वोटिंग के लिए इंतजार करना पड़ा है।

The post यूपी चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 33 उम्मीदवारों की 9वीं लिस्ट, सीएम योगी के खिलाफ चेतना पांडेय को मैदान में उतारा appeared first on Jansatta.

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)