UP Election 2022: कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए जारी की नौवीं लिस्ट, CM योगी आदित्यनाथ के सामने होंगी यह...

Swati
0
states
 
thumbnail UP Election 2022: कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए जारी की नौवीं लिस्ट, CM योगी आदित्यनाथ के सामने होंगी यह उम्मीदवार
Feb 10th 2022, 08:41, by ABP Live

<p style="text-align: justify;"><strong>UP Congress News:</strong> उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election News) के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की नौवीं सूची जारी है. कांग्रेस ने इस सूची में 33 उम्मीदवारों की घोषणा की है. कुल 33 टिकट में से 15 प्रत्याशी महिलाएं हैं.</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस ने सीएम <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> के खिलाफ महिला प्रत्याशी उतारा है. पार्टी ने गोरखपुर शहर से चेतना पांडेय, गोरखपुर ग्रामीण सीट से देवेंद्र निषाद, कुशीनगर से श्यामरती देवी, रामकोला से शंभू चौधरी, अतरौलिया से रमेश दूबे और दीदारगंज से अवधेश कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं फेफना से जैनेंद्र कुमार पांडेय, बलिया नगर से ओम प्रकाश तिवारी, शाहगंज से परवेज आलम भुट्टो, जौनपुर से फैसल तबरेज हसन और मलहानी से पुष्पा शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन सीटों से भी प्रत्याशियों का एलान</strong><br />इसके अलावा मुंगरा बादशाहपुर से प्रमोद सिंह, मछलीशहर माला देवी सोनकर, मड़ियाहूं मीरा रामचंद्र पांडेय, जाफराबाद से लक्ष्मी नगर, केराकत से राजेश गौतम, सैदपुर से सीमा देवी, जमनिया से फर्जाना खातून, मुगलसराय छब्बू पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">सैयदराजा से विमला देवी बिंद, चकिया से राम सुमेर राम, अजगरा से आशा देवी, शिवपुर से गिरीश पांडेय, वाराणसी उत्तर से गुलराना तबस्सुम, वाराणसी दक्षिण से मुदिता कपूर, वाराणसी कैंट से राजेश मिश्रा, सेवापुरी से अंजू सिंह उम्मीदवार है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूपी में सात चरणों में मतदान</strong><br />इसके साथ ही भदोही से वसीम अंसारी, ज्ञानपुर से सुरेश मिश्रा, औरई से संजू कन्नौजिया, मंझवां से शंकर चौबे , चुनार से सीमा देवी और रॉबर्टगंज से कमलेश ओझा प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें यूपी में सात चरणों में मतदान होंगे और 10 मार्च को मतगणना होगी. पहले चरण के लिए 58 सीटों पर 10 फरवरी को, दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए 59 सीटों, चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को 59 सीटों, पांचवें चरण के लिए 61 सीटों पर 27 फरवरी, छठें चरण के लिए 57 सीटों पर 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-election-2022-voting-live-updates-phase-1-10-february-2022-voting-percentage-candidates-first-time-voter-violence-news-booth-level-bjp-vs-sp-vs-congress-2058185"><strong>UP Election 2022 Voting LIVE: यूपी चुनाव में एक बजे तक 35.03 फीसदी मतदान, सबसे ज्यादा शामली में हुई वोटिंग</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/lakhimpur-case-union-minister-ajay-mishra-s-son-ashish-mishra-gets-bail-ann-2058465">Lakhimpur Case: गाड़ी से कुचलकर किसानों की हत्या के आरोपी आशीष मिश्रा को मिली जमानत, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के हैं बेटे</a><br /></strong></p>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)