जालंधर में आज से 16 फरवरी तक ये रास्ते रहेंगे बंद… Feb 13th 2022, 11:06, by Encounter News जालंधरः जालंधर शहर में आज यानी 13 से लेकर 16 फरवरी तक रूट प्लान बदले जा रहे हैं जिसके चलते यह बात राहगीरों व अन्य यात्रियों के ध्यान में लाई जा रही है ताकि उन्हें अलर्ट किया जा सके और किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। बता दें कि 13 व 14 फरवरी को 2 ट्रेनें श्री गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में भारी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी जा रहे हैं जिसके चलते आज दोपहर सिटी स्टेशन से डेरा सचखंड बल्ला की तरीफ से बुक की गई ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना होगी। इसी दौरान दोमोरिया पुल, रेलवे रोड, किशनपुरा चौक, नगर निगम चौक के अलावा अन्य संबंधित चौकों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है। 14 फरवरी को पी.एम. मोदी भी जालंधर पहुंचेंगे जिसके चलते जालंधर-अमृतसर मेन हाइवे बंद कर रास्तों को डायवर्ट कर दिया जाएगा। जानकारी अनुसार अमृतसर हाइवे पर लुधियाना की तरफ से परागपुर कैंट तक रूट बदल दिए जाएंगे। बता दें कि पी.एम. रैली दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा दिए आदेशों का पालन भी किया जाएगा। 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व के चलते 15 फरवरी को शोभायात्रा निकाली जा रही है जिस कारण 15 तारीख को नकोदर रोड पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा और रूटों का डायवर्ट कर दिया जाएगा। इस दौरान जी.टी.बी. नगर से लेकर बूटा मंडी तक वाहनों के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी जाएगी। बता दें कि 15 फरवरी को शोभायात्रा बूंटा मंडी से रवाना होगी। The post जालंधर में आज से 16 फरवरी तक ये रास्ते रहेंगे बंद… appeared first on Encounter India. |