UP में बदला नाइट कर्फ्यू का समय, जानिए क्या है नई गाइडलाइन... Feb 13th 2022, 10:16  उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मामलों में कमी को देखते हुए आज से रात्रिक़ालीन कर्फ़्यू का समय रात 11 बजे से कर दिया है। इससे पहले यह रात 10 से सुबह 6 बजे तक लागू था। खबरों के अनुसार, योगी सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए यह बदलाव किया है। गौरतलब है कि नाइट कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं के अलावा अन्य तरह के मूवमेंट पर प्रतिबंध होता है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। गौरतलब है कि नाइट कर्फ्यू के दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। बेहद आवश्यक काम होने पर ही पुलिस-प्रशासन द्वारा छूट दी जा सकती है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज लखनऊ में मिले हैं। इस दौरान लखनऊ में 375 नए मामले सामने आए हैं, जबकि गौतमबुद्ध नगर में 125, लखीमपुर-खीरी में 92, वाराणसी में 80 और झांसी में 79 नए मामले मिले हैं। राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज लखनऊ में 2,721 हैं। |