Shehnaaz Gill B'day Special: जब सिद्धार्थ शुक्ला ने मनाया था पंजाब की कटरीना कैफ का जन्मदिन, देखें Throwback Video
Author -
Swati
January 26, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
एक्ट्रेस, सिंगर और मॉडल शहनाज गिल का आज यानी 27 जनवरी को जन्मदिन है। इस मौके पर एक्ट्रेस के करोड़ो फैंस आज उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस की ओर से एक्ट्रेस के लिए शुभकामनाओं की भरमार लगी हुई है, इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है।
ये थ्रोबैक वीडियो शहनाज के जन्मदिन का ही है, जिसे सिद्धार्थ शुक्ला ने बड़े ही धूमधाम और प्यार से मनाया था। पंजाब की कैटरीना कैफ को फैंस बेइंतेहा प्यार करते हैं और सोशल मीडिया पर उनके सभी पोस्ट को पसंद करते हैं। ऐसे में सिद्धार्थ द्वारा मनाए गए शहनाज के इस जन्मदिन का वीडियो एक बार फिर सुर्खियों में है।
शहनाज से लेकर फैंस तक आज हर कोई उन्हें मिस कर रहा है। पिछले साल एक्टर ने खुद शहनाज का जन्मदिन मनाया था, जिसका वीडियो वीरल भयानी ने शेयर किया था। देखें ये थ्रोबैक वीडियो -
इसके अलावा शहनाज के भाई शहबनाज ने भी बहन के जन्मदिन पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी आवाज में सना के लिए गाना गा रहे हैं। वहीं वीडियो में दोनों भाई बहन के बीच के यादगार पलों को देखा जा सकता है, जिसे इन्होंने बिग बॉस के घर में बिताया था। देखें-
शहनाज गिल का जन्म पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था, आज वो 29 साल की हो गई हैं। उन्होंने कई हिट पंजाबी गाने गाए हैं। बिग बॉस 13 का हिस्सा होने के बाद उन्होंने दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'होंसला' रख से फिल्मों में कदम रखा है। ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्म बनी।