नई दिल्ली:
सोना या फिर सोने के गहने खरीदने का मन बना रहे हैं लोगों के लिए अच्छी खबर है। पिछले कई दिनों से सोने की कीमत में जारी बढ़ोतरी पर ब्रेक लग गया है। आज सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इससे खरीदार काफी खुश नजर आ रहे हैं।
इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार (27 January) को भी सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज सोना 359 रुपये सस्ता होकर 48502 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला।
वहीं यह पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 48861 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं आज चांदी 569 रुपये सस्ता होगा कर 63853 रुपये प्रति किलो पर खुला है। चांदी पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को 63712 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी। गौरतलब है बता दें कि गणतंत्र दिवस की वजह बुधवार को सर्राफा बाजार बंद था।
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने के साथ चांदी बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 649 रुपये की गिरावट के साथ 48202 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही है। वहीं चांदी 1302 रुपये की तेजी के साथ 62769 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रही है।
ऑलटाइम हाई से सोना 7698 और चांदी 17225 रुपये मिल रहा है सस्ता
इस गिरावट के साथ आज सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 7698 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता मिल रहा है। सोना ने अगस्त 2020 में ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 17225 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 48502 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 48308 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 44428 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 36377 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 28374 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 11.80 डॉलर की गिरावट के साथ 1810.35 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.45 डॉलर की गिरावट के साथ 23.14 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।
देश के बड़े शहरों में सोने-चांदी का ताजा रेट
दिल्ली-
22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49650, Silver Price : Rs. 63200
मुंबई-
22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49450, Silver Price : Rs. 63200
कोलकाता-
22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 48200, Silver Price : Rs. 63200
चेन्नई-
22ct Gold : Rs. 45740, 24ct Gold : Rs. 49900, Silver Price : Rs. 67700
बंगलुरु-
22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49640, Silver Price : Rs. 67700
मंगलुरु-
22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49640, Silver Price : Rs. 67700
हैदराबाद-
22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49640, Silver Price : Rs. 67700
अहमदाबाद-
22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49000, Silver Price : Rs. 63200
सूरत-
22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49000, Silver Price : Rs. 63200
पुणे-
22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49650, Silver Price : Rs. 63200
नागपुर-
22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49450, Silver Price : Rs. 63200
भुवनेश्वर-
22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49900, Silver Price : Rs. 63200
चंडीगढ़-
22ct Gold : Rs. 46450, 24ct Gold : Rs. 49450, Silver Price : Rs. 63200
जयपुर-
22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49650, Silver Price : Rs. 63200
लखनऊ-
22ct Gold : Rs. 46450, 24ct Gold : Rs. 49450, Silver Price : Rs. 63200
पटना-
22ct Gold : Rs. 45500, 24ct Gold : Rs. 49650, Silver Price : Rs. 63200
]]>