RSMSSB Patwari Result 2021:
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवार भर्ती परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना पटवारी भर्ती परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं। पटवार भर्ती परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2021 में किया गया है। परिणाम चेक करने के लिए राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर भी जा सकते हैं।
Click Here For Check Rajasthan Patwar Bharti Result 2021
Click Here For Check Rajasthan Patwar Bharti Result 2021
राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी किए जाने के साथ ही बोर्ड की वेबसाइट भी स्लो हो गई है। सर्वर पर दबाव के चलते परिणाम देखने में थोड़ा समय लग सकता है। इसलिए उम्मीदवार को सीधे एसएसओ पोर्टल से परिणाम चेक करने चाहिए। उम्मीदवार एसएसओ पोर्टल पर जाकर रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
पटवार भर्ती परीक्षा 2021
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा भर्ती परीक्षा की आंसर-की 22 नवंबर को जारी की थी। rsmssb.rajasthan.gov.in पर उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी गई थी। प्राप्त आपत्तियों पर विचार के बाद रिजल्ट तैयार किया गया है। राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा में कुल 15.62 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 10.41 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
एक ही परीक्षा से चयन
पिछली पटवार भर्ती में RSMSSB ने दो परीक्षाओं का आयोजन किया था। इस बार एक ही परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा। यह भर्ती 5610 पदों पर की जा रही है। पूर्व में यह विज्ञप्ति 5378 पदों पर निकाली गई थी।
How To Download RSMSSB Patwar exam 2021 Result
परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर जाएं।
इसके बाद लॉगिन करें और होम पेज पर दिए गए सिटीजन एप्लीकेशन में से रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन को चुनें
रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन में मेनू बार से Result सेक्शन पर क्लिक करें।
रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करने के साथ ही निचे पेज पर पटवार भर्ती परीक्षा का परिणाम दिखाई देगा, जिसे क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
]]>