| IND vs WI: रोहित शर्मा हुए फिट, पास किया फिटनेस टेस्ट, हार्दिक पांड्या कर सकते हैं वापसी Jan 26th 2022, 11:47, by gyanendra kumar नई दिल्ली: भारत के वाइट बॉल के कप्तान रोहित शर्मा फिट हो गए हैं। रोहित ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की वनडे और टी20 सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं। वो आज सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग में शामिल होंगे। रोहित को साउथ अफ्रीका दौरे से ठीक पहले हैमस्ट्रिंग में खिचाव आया था। इसके बाद सीमित ओवरों के कप्तान को बेंगलुरु के एनसीए में एक अनिवार्य फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा। बीसीसीआई के नए नियमों के मुताबिक, जो भी खिलाड़ी चोट या किसी तकलीफ से वापस लौट रहा है उसे फिटनेस टेस्ट पास करना ज़रूरी है। इसी के चलते रोहित को रोहित को फिटनेस टेस्ट देना पड़ा। फरवरी के शुरुआती हफ्ते में ही भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच मैच शुरू हो जाएंगे। ये पहली बार होगा जब रोहित शर्मा पूर्ण रूप से कप्तान के तौर पर इस सेलेक्शन मीटिंग में शामिल होंगे। भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले विराट कोहली को कप्तानी से बर्खास्त किए जाने के बाद उन्हें भारत के वनडे कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था। हालांकि, रोहित की अनुपस्थिति में, भारत का नेतृत्व केएल राहुल ने किया। हालांकि उनके नेतृत्व में भारत को सीरीज 3-0 से गंवानी पड़ी। सूत्रों का कहना है कि हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हो सकती है। हार्दिक पंड्या ने नेट पर गेंदबाजी शुरू कर दी है। वह पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन छठे नंबर पर वेंकटेश अय्यर की अनुभवहीनता और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के यह स्वीकार करने से कि हार्दिक की कमी खली, बड़ौदा के इस खिलाड़ी की वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी का रास्ता साफ हो सकता है। ]]> |