यूपी से सटे रीवा में पुल को टीइम बम से उड़ाने की कोशिश, धमकी भरे पत्र में 'सीएम योगी' का जिक्र
Author -
Swati
January 26, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर अलग-अलग दो स्थानों पर विस्फोटक मिलने की अफवाह से हड़कंप मच गया। बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को अपने कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस को यहां से यूपी के मुख्यमंत्री योगी के नाम पर धमकी भरा पत्र मिला है। जांच में यह विस्फोटक नकली बम पाया गया है, इसे दहशत फैलाने के लिए लगाया गया था। पुलिस का मानना है कि यूपी चुनाव को देखते हुए शरारती तत्वों ने बम होने की अफवाह फैलाई है।
हर तरफ मच गई अफरा-तफरी
मामला रीवा जिले के नेशनल हाइवे 30 में मनगंवा आंबी पुल का है। पुल के नीचे विस्फोटक लगे होने की सूचना मिली। इस सूचना के बाद पूरे इलाके में हडकंप मंच गया। पुलिस की 10 टीमें मौके पर पहुंची और हाइवे को बंद कर दिया गया। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई।
बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और पड़ताल शुरू की। यहां पर एक लाल डिब्बा था जिस पर घड़ी का कांटा लगातार बढ़ रहा था। इस घड़ी के अनुसार महज 5 मिनट का वक्त था। दस्ते ने इस विस्फोटक को कब्जे में लेकर डिफ्यूज कर दिया और अपनी पीठ थपथपाई लेकिन जांच के बाद मामला साफ हो गया। यह विस्फोटक नहीं बल्कि एक खाली डिब्बा था जिसे दहशतगर्दों ने दहशत फैलाने के लिए रखा था।
यहां भी मिला विस्फोटक
ठीक इसी तरह का विस्फोटक गंगेव चौकी क्षेत्र के हाइवे में रखा मिला। इस विस्फोटक को भी बम निरोधक दस्ते ने अपने कब्जे में लिया है। पुलिस को मौके पर से धकमी भरा एक पत्र मिला है, जिसमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी का जिक्र किया गया है। प्रयागराज में पेट्रोल बम रोकने की धमकी दी गई है।
विस्फोटक होने की अफवाह से पुलिस के हांथ-पांव फूल रहे थे। पुलिस जान जोखिम में डालकर विस्फोटक को डिस्पोज करने की बात कह रही थी लेकिन जांच के बाद पाया गया कि यह सिर्फ खाली डिब्बा था, जिसे दहशत फैलाने के लिए रखा गया था।
गौरतलब है, कि रीवा उत्तरप्रदेश की सीमावर्ती जिला है यहां प्रयागराज और मिर्जापुर जिला लगा हुआ है। पुलिस का मानना है कि दहशत फैलाने के लिए शरारती तत्वों ने इस डिब्बे को रखकर विस्फोटक होने की अफवाह फैलाई है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार किसने यहां इस तरह की अफवाह फैलाई है और इसका मकसद क्या है। एमपी पुलिस यूपी पुलिस से सम्पर्क कर इस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। इसके लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है।