| Corona Update: कोरोना का कहर जारी, इंदौर एयरपोर्ट पर 15 यात्री मिले संक्रमित, प्लेन में सवार होने से रोका गया Jan 26th 2022, 12:11, by gyanendra kumar नई दिल्ली: कोरोना कहर जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में 2,85,914 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं इस वायरस से 665 मरीजों की मौत हो गई। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को कोरोना के 15 मरीज मिले हैं। जांच में छह महिलाएं समेत 15 यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें एयर इंडिया की इंदौर-दुबई उड़ान में सवार होने से रोक दिया। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इंदौर-दुबई की साप्ताहिक उड़ान के हर यात्री की स्थानीय हवाई अड्डे पर रैपिड आरटी-पीसीआर जांच की जाती है। उन्होंने बताया कि इस तय प्रक्रिया के मुताबिक 93 यात्रियों की जांच की गई जिनमें शामिल छह महिलाएं और नौ पुरुष कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। अधिकारी ने बताया कि 15 संक्रमितों में इंदौर, महू, भोपाल, उज्जैन और रतलाम के यात्री शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 14 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की दो-दो खुराक ले रखी हैं,जबकि एक व्यक्ति ने महामारी के खिलाफ दो अलग-अलग टीकों की कुल चार खुराक ले रखी हैं। साउथ सिनेमा के सुपर स्टार चिरंजीवी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद चिरंजीवी ने दी। अभिनेता ने ट्वीट किया, सभी सावधानियों के बावजूद मंगलवार रात में जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मुझे संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और मैं गृह पृथक-वास में हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे भी जांच करा लें। आप सभी से जल्द मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। ]]> |