High Blood Pressure: अब हाई ब्लड प्रेशर को झट से कंट्रोल करेगा ये अचूक दवा, आज ही अपनाएं

Swati
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें। 
High Blood Pressure: अब हाई ब्लड प्रेशर को झट से कंट्रोल करेगा ये अचूक दवा, आज ही अपनाएं
Jan 24th 2022, 09:52, by Sarita Kumari

नई दिल्ली।

आज के समय में खराब जीवनशैली और अस्वस्थ खान-पान की वजह से ब्लड प्रेशर (blood pressure) और हृदय रोग (heart diseases) की समस्या काफी तेजी से बढ़ती चली जा रही है। हाई ब्लड प्रेशर के कारण  हृदय रोगों का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है। आपने देखा होगा की तनाव यानी अधिक टेंशन लेने की वजह से लोगों का ब्लड प्रेशर हाई हो जाता है। खासतौर आजकल युवाओं में सबसे ज्यादा हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी देखने को मिल रही हैं। इसका कारण यह है कि युवा पीढ़ी छोटी - छोटी बातों को लेकर भी टेंशन में आने लगती है। अगर आपका भी ब्लड प्रेशर हाई है, तो इससे हार्ट से जुड़ी परेशानी आने वाले समय में पैदा हो सकती है। आज हम आपको अपनी इस आर्टिकल के जरिये  पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा बनाए गए आयुर्वेदिक दवा Bpgrit patanjali  के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसका आप इस्तेमाल करके ब्लड प्रेशर की समस्या से निजात पा सकेंगे तथा आप समझ सकेंगे की यह ब्लड प्रेशर के लिए कितनी कारगर होती है। 

जानें क्या कहते हैं स्वास्थ्य विशेषज्ञ

अध्ययनों से पता चलता है कि ब्लड प्रेशर होने की वजह से  तमाम तरह की अन्य बीमारियों का खतरा अधिक बढ़ जाता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ के मुताबिक, हाइपरटेंशन हृदय रोगों का मुख्य कारण माना जाता है। अधिक समय तक ब्लड प्रेशर होने की वजह से हार्ट अटैक का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है।

एक हालिया अध्ययन में पता चला है कि हाइपरटेंशन की वजह से केवल हृदय रोग ही नहीं बल्कि अन्य गंभीर बीमारियां भी होने का खतरा बना रहता है। 

विशेषज्ञों के मुताबिक हाई ब्लड प्रेशर की समस्या के कारण किडनी और आंखों पर भी गंभीर प्रभाव पड़ सकता है। 

क्या है बीपी ग्रिट (Bpgrit)

बीपी ग्रिट एक जड़ी बूटियों से निर्मित आयुर्वेदिक दवाई है, जिसे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी द्वारा बनाया गया है। बीपी ग्रिट दवाई का इस्तेमाल आप ब्लड प्रेशर की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कर सकते है। योग गुरु स्वामी रामदेव जी ने इस दवाई को अपने मरीजों पर प्रयोग करके भी देखा है, जिसका रिजल्ट बहुत अच्छा सामने आया है। अब तक इस दवाई से कई लोग के ब्लड प्रेशर में काफी हद तक सुधार देखने को मिला है। यह एक ऐसी दवाई है, जो आपके 

ब्लड प्रेशर को सामान्य रखने में मददगार साबित होता है। 

बीपी ग्रिट में डलने वाली सामग्री 

गुग्गुल शुद्ध (कॉमीफोरा मुकुल)

Extracts of -

गम राल 10mg

अर्जुन (Arjun) 150mg,

गोखरू  (Gokhru) 100 मिलीग्राम,

अनारदाना Anardana)  100 मिलीग्राम,

लहसुन (Lahasun)  100 मिलीग्राम,

दालचीनी (Dalchini) 50 मिलीग्राम,

सहायक पदार्थ:-

गोंद बबूल (बबूल अरेबिका) 8 मिलीग्राम,

टैल्कम (हाइड्रेटेड मैग्नीशियम सिलिकेट) 8 मिलीग्राम,

एमसीसी (माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज) 16 मिलीग्राम,

Croscarmellose सोडियम (सोडियम कार्बोक्सिमिथाइल सेलुलोज) 8 मिलीग्राम

बीपी ग्रिट (Bpgrit) के बेनिफिट्स 

 बीपी ग्रिट के इस्तेमाल से आप अपने ब्लड प्रेशर की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आपको बता दें कि बीपीग्रीट High blood pressure और low blood pressure दोनों में ही काम करता है। अगर आप लंबे समय से ब्लड प्रेशर की समस्या से झूझ रहे हैं तो आप बीपी ग्रिट टेबलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्वामी रामदेव जी के मुताबिक, इस टेबलेट का असर कुछ ही दिनों में आपको देखने को मिलेगा। 

बीपी ग्रिट की खुराक 

 बीपी ग्रीट टेबलेट को दिन में दो बार खाना खाने के बाद दो-दो गोली आपको लेना है। 

बीपी ग्रीट की उपलब्धता 

  बीपी ग्रीट टेबलेट को आप  अपने नजदीक किसी भी पतंजलि स्टोर से खरीद सकते है या फिर आप  इसे पतंजलि की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते हैं। 

]]>

You are receiving this email because you subscribed to this feed at blogtrottr.com.

If you no longer wish to receive these emails, you can unsubscribe from this feed, or manage all your subscriptions.

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)