Video: बुजुर्ग की मौत पर मनाया जश्न, लोगों ने गाजे-बाजे के साथ नाचते हुए निकाली शवयात्रा, वीडियो वायरल
Author -
Swati
January 24, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
: आपने कभी किसी की शवयात्रा में लोगों को नाचते हुए देखा है? लेकिन ऐसा ही कुछ आपको एक वायरल वीडियो में देखने को मिलेगा जहां एक बुजुर्ग की मौत पर ग्रामीणों ने जश्न मनाते हुए शवयात्रा निकाली। सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है।
दरअसल, पूरा मामला मध्य प्रदेश के धार जिले के तिरला क्षेत्र के ग्राम देवीपुरा भुवावदा का है जहां एक बुजुर्ग जाम सिंह की मौत 6 दिन पहले हुई थी। इसके बाद शव यात्रा में लोक नृत्य करते हुए उन्हें मुक्तिधाम तक ले गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ऐसा लग रहा है मानो यह किसी की शव यात्रा नहीं शादी की पालकी निकल रही हो। बड़ी संख्या में लोग मृतक के साथ नृत्य करते हुए चल रहे थे। वीडियो को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि यह कैसी शव यात्रा जिसमें लोग मौत का मातम मनाने के बजाय जश्न मना रहे हैं।
बता दें कि आदिवासियों की परंपरा है कि जब कोई व्यक्ति पक्की उम्र में मरता है तो हंसी-खुशी से उसका अंतिम संस्कार किया जाता है। ऐसा ही कुछ धार जिले में देखने को मिला जहां 100 वर्षीय बुजुर्ग की मौत पर ग्रामीण ओर रिश्तेदार नाचते गाते शवयात्रा निकाल रहे हैं, जिसमें मृदंग,झांज,ढोल,फेफरे शामिल थे।