'कांग्रेस युक्त भाजपा', आरपीएन सिंह के इस्तीफे पर शशि थरूर ने पीएम मोदी के नारे पर किया कटाक्ष
Author -
Swati
January 26, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
उत्तरप्रदेश में अगले महीने चुनाव होने जा रहे हैं और ऐसे में नेताओं के दलबदल का भी खेल जारी है। इस बीच हाल ही में कांग्रेस के स्टार प्रचारक आरपीएन सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। अब इसके एक दिन बाद कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी पार्टी कांग्रेस नेताओं से बनी है।
शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'कांग्रेस मुक्त भारत' के नारे पर एक नाटकीय अंदाज में कटाक्ष किया और इस दौरान उन्होंने 'कांग्रेस-युक्त भाजपा' का इस्तेमाल किया।
हिंदी में एक काव्यात्मक ट्वीट करते हए, थरूर ने लिखा, 'छोड़कर जा रहे हैं घर अपना, शायद उनके कुछ और सपने हैं, अब उधर भी सब अपना सा है, अब उधर भी तो सभी अपने हैं।' इसके नीचे उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस युक्त भाजपा'।
उनके ट्वीट का जवाब देते हुए, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इसी तरह से कहा, 'जो अपनी विचारधारा के प्रति सच्चे नहीं हो सकते, वे अपने नहीं हो सकते।'
वहीं, कांग्रेस की एक अन्य राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि केवल कायर पूरी तरह से विपरीत विचारधारा वाली पार्टियों में कूदते हैं। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के बीच की लड़ाई को 'विचारधारा की जंग' बताया। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को जीतने के लिए आपको बहादुर बनना होगा। केवल एक कायर ही पूरी तरह से विपरीत विचारधारा वाली पार्टी में कूद सकता है।