| तुरंत अपडेट करें अपना WhatsApp! आ गया अब तक का सबसे शानदार फीचर, जानिए पूरी डिटेल Jan 26th 2022, 11:47, by Sarita Kumari नई दिल्ली, Whatsapp New Feature For iPhone: वॉट्सऐप (WhatsApp) दुनिया की सबसे लोकप्रिय ऐप्स में से एक है। करोड़ों लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते है। वॉट्सऐप (WhatsApp New Feature) आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट लाते रहता है। ऐसे में वॉट्सएप (WhatsApp) पर iOS यूजर्स के लिए नया अपडेट आया है। अब यूजर्स इस अपडेट के जरिये वॉयस रिकॉर्डिंग को पॉज और रिज्यूम कर सकेंगे। खबर के मुताबिक, नई सुविधाएं फिलहाल चुनिंदा आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि, आने वाले दिनों में इस शानदार फीचर्स का इस्तेमाल सभी आईफोन यूजर्स कर सकेंगे। नया फीचर आईओएस पर व्हाट्सएप वर्जन 22.7.75 के साथ आता है। अब आप ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड करने के दौरान रुक सकते हैं और फिर से शुरू कर सकते हैं। आप अपनी वॉयस रिकॉर्डिंग को लॉक करने के लिए स्वाइप करके और फिर पॉज और रिज्यूम बटन को क्लिक करके नए वॉट्सएप वॉयस मैसेज अनुभव को आजमा सकते हैं। इस फीचर की टेस्टिंग पिछले साल अक्टूबर से की जा रही है। WABetaInfo की एक रिपोर्ट ने पहले कहा था कि यह फीचर भविष्य के निर्माण में अंतिम उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा, जो अभी जारी हो रहा है। एंड्रॉइड यूजर्स को यह फीचर कब मिलेगा, इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में यह जल्द हो सकता है। व्हाट्सएप ने आईफोन यूजर्स के लिए फोकस मोड भी जोड़ा है। यह फीचर व्हाट्सएप नोटिफिकेशन को iOS के फोकस मोड के लिए उचित सपोर्ट देगा। इससे यूजर्स को चुनिंदा व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट्स के मैसेज तभी मिलेंगे, जब उनके पास फोकस मोड ऑन होगा। व्हाट्सएप एक ऐसे फीचर पर भी काम कर रहा है, जिससे यूजर्स अपने चैट को एंड्रॉइड स्मार्टफोन से नए आईफोन में इंपोर्ट कर सकेंगे। ]]> |