दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने किया ट्वीट, अत्यधिक सावधानी से भी बच्चों को हो रहा नुकसान
Author -
Swati
January 26, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने स्कूल खोलने को लेकर ट्विटर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 'अत्यधिक सावधानी अपने बच्चों को नुकसान पहुंचा रही है। शिक्षा से हम पिछड़ते जा रहे हैं। क्योंकि अब भी स्कूल नहीं खोले जाते हैं, तो बच्चों को पढ़ाई का काफी नुकसान होगा।
बहुत से अभिभावक कोरोना के चलते बच्चों की सेहत को लेकर चिंता में हैं। वहीं कुछ अभिभावक यह चाहते हैं कि स्कूल को खोला जाए और शिक्षा को सुचारु किया जाए। महाराष्ट्र सहित कई राज्य स्कूलों को खोलने का फैसला ले चुके हैं। कोरोना प्रोटोकॉल के तहत वहां पढ़ाई शुरू हो चुकी है।
ज्यादा केयर भी चिंताजनक
स्कूल खुलवाने की मांग को लेकर अभिभावकों के एक समूह ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री से मुलाकात की। जिसके बाद सिसोदिया ने उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हमने स्कूल बंद कर दिए थे। लेकिन अत्यधिक सावधानी अब हमारे बच्चों का बेहद नुकसान कर रही है। क्योंकि अभी भी स्कूल नहीं खोले जाते हैं तो बच्चों की एक पीढ़ी पीछे छूट जाएगी।