'Balika Vadhu 2' में रंग भरने में नाकामयाब रहीं Shivangi Joshi, जल्द बंद होगा शो!
Author -
Swati
January 26, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
पॉपुलर टीवी सीरियल 'बालिका वधू 2' (Balika Vadhu 2) को पहले दर्शक खूब पसंद करते थे। हालांकि, अब इस शो को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है, जिससे शो के मेकर्स काफी परेशान हैं। इस सीरियल को हिट बनाने के लिए मेकर्स ने कई पैतरे आजमाए हैं। लीप लाने से लेकर शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) की एंट्री तक, लेकिन इससे कुछ काम नहीं बना। इसी को देखते हुए अब शो के मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है। जिससे शिवांगी जोशी के फैंस का दिल टूट सकता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स सीरियल 'बालिका वधू 2' को बंद करने का फैसला कर चुके हैं। अगले महीने सीरियल 'बालिका वधू 2' पर ताला लगा दिया जाएगा। गिरती टीआरपी को देखते हुए सीरियल 'बालिका वधू 2' के मेकर्स ने ये फैसला किया है। सीरियल 'बालिका वधू 2' के राइटर्स, शो को एक शानदार एंडिग देने की तैयारी शुरू कर देंगे।
हाल ही में इस शो में बहुत लंबा लीप आया था। जिसके बाद बड़ी आनंदी के तौर पर शिवांगी जोशी की एंट्री हुई थी। मेकर्स ने कई नामों पर चर्चा की थी। लेकिन उन्हें इस रोल के लिए शिवांगी सबसे बेस्ट लगीं। अब शो के बंद होने की खबर सुनने से उनके फैंस का दिल टूट गया है। शो में उनके साथ रणदीप राय और समृद्ध बावा ने भी एंट्री ली थी। ऐसे कई सीरियल है जिसका पहला सीजन तो हिट रहा लेकिन दूसरे सीजन को दर्शकों द्वारा कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला।
आपको बताते चलें कि, शिवांगी जोशी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में सोनी के टीवी शो 'परवरिश' से की थी। इसके बाद शिवांगी ने 'खेलती है जिंदगी आंखमिचोली' में साल भर काम किया। शिवांगी ने इसके अलावा कई टीवी शोज में काम किया हैं। उन्होंने 'बेगुसराय', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' , 'बेइंतेहा', 'सीरत' जैसे टीवी शोज में काम किया है।