Republic Day 2022: महिला आईपीएस काम्या मिश्रा करेंगी गांधी मैदान में परेड का नेतृत्व
Author -
Swati
January 26, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में इस बार परेड का नेतृत्व महिला आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा करेंगी। काम्या मिश्रा फिलहाल पटना में एएसपी सचिवालय के पद पर है। परेड में 14 टुकड़िया हिस्सा ले रही है। जिसमे आर्मी ,बीएमपी और जिला पुलिस के साथ ही एसटीएफ और बीएमपी की महिला बटालियन भी शामिल रहेंगी। काम्या मिश्रा का कहना है कि "परेड का नेतृत्व करना गर्व की बात है। यह पूरे बिहार की महिलाओं के लिए सम्मान की बात है।
हालांकि बिहार में सबसे पहले 2002 में बिहार पुलिस सेवा की अधिकारी शीला ईरानी को गणतंत्र दिवस समारोह में यह गौरव मिला था। शीला ईरानी न सिर्फ महिला अधिकारी के तौर पर बल्कि एक पुलिस अधिकारी के तौर पर पहली बार परेड का नेतृत्व की थी।
इससे पहले आर्मी ऑफिसर ही परेड का नेतृत्व करते थे। इसके बाद 2013 में स्वतंत्रता दिवस के दिन एक बार फिर शीला ईरानी को परेड का नेतृत्व करने का मौका मिला था । वे पहली महिला पुलिस अधिकारी है जिन्हें गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस में परेड का नेतृत्व करने का मौका मिला था। इसके बाद 2011 में आईपीएस अधिकारी निधि रानी को यह मौका मिला था।