हरियाणवी डांसर Ruby Choudhary ने कड़क डांस से लगाई स्टेज पर आग, आप भी देखें वीडियो
Author -
Swati
January 26, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
यूट्यूब पर हरियाणवी डांसर रूबी चौधरी (Ruby Choudhary) का एक तड़कता-भड़कता डांस वीडियो खूब बवाल काट रहा है। जिसे देख फैंस के दिलों पर छुरियां चल गई हैं। साथ ही नए दर्शक भी रूबी के दीवाने हुए जा रहे हैं।
रूबी के धांसू डांस वीडियो (Ruby Choudhary Dance Video) को AS Music नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस क्लिप को अबतक यूट्यूब पर 2 लाख 88 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, तकरीबन डेढ हजार लोगों ने इसपर लाइक का बटन दबाया है।
यहां देखें वीडियो-
वीडियो में हरियाणवी डांसर (Haryanvi Dancer) रूबी चौधरी, काले रंग की साड़ी पहन हरियाणवी गाने 'तागड़ी' पर बेहतरीन लटके-झटकों और ठुमकों के साथ कमरतोड़ परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं। इस दौरान उनका अंदाज, अवतार और गदर डांस सबकुछ फैंस के दिलों पर कहर बरपाता देखा जा रहा है।