मध्य प्रदेश में फिर लगेगा बिजली का झटका, 3 महीने बाद लागू होंगी नई दरें Jan 24th 2022, 18:25, by Yashodhan Sharma अजय शर्मा, भोपाल: मध्य प्रदेश के उपभोक्ताओं को बिजली एक बार फिर झटका देने जा रही है। राज्य में 3 महीने बाद बिजली की बढ़ी हुई दर लागू होने के बाद एमपी के लोगों को बिजली बिल का शॉक लगेगा। बिजली बिल 3 महीने बाद यानी कि अप्रैल में 9 रुपए प्रति यूनिट आएगा। दरअसल प्रदेश की 3 विद्युत वितरण कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग में एक याचिका प्रस्तुत की है। इसके बाद दाम बढ़ाने को मध्य प्रदेश विद्युत विनियामक आयोग 8 से 10 फरवरी तक जनसुनवाई सुनवाई करेगा। मध्यप्रदेश में विद्युत नियामक आयोग ने पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के प्रस्ताव को माना तो घरेलू बिजली की औसत दर अन्य चार्ज शामिल होने के बाद 9 रुपये प्रति यूनिट होगी। बता दें कि प्रदेश की 3 विद्युत वितरण कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग में एक याचिका प्रस्तुत की है। याचिका में आगामी वित्तीय वर्ष 20022-23 के लिए बिजली दरों में 8.71 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया है। मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 3,915 करोड़ का घाटा दिखाकर मौजूदा दर में औसत 8.71 फीसद दाम बढ़ाने विदिशा मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को सौंपी है, जबकि घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दरें 9. 97 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव है। गौरतलब है, कि प्रदेश के पूर्व, मध्य और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनियों की ओर से दायर की गई याचिका में कहा गया है कि आगामी वर्ष 2022-23 के लिए करीब 48 हजार 874 करोड़ रुपए की जरूरत होगी। एमपी में विद्युत कंपनियों ने अपनी याचिका में दावा किया है कि अगर प्रदेश में बिजली की मौजूदा दर ही लागू होती है तो बिजली कंपनियों को करीब 3 हजार 915 करोड़ का घाटा होगा इसलिए राज्य में मौजूदा दरों में करीब 8.71 फीसदी की बढ़ोत्तरी होनी चाहिए। ]]> |