अन्ना हज़ारे का अमित शाह को ख़त महाराष्ट्र के चीनी मिल के 25 हज़ार करोड़ के घोटाले की जाँच की मांग Jan 24th 2022, 10:42, by Vinod Jagdale मुंबई:- वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे ने केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह को खत लिखकर महाराष्ट्र की चीनी मिलों में हुए 25 हज़ार करोड़ रुपये के घोटाले की जांच की मांग की है। अन्ना का आरोप है कि अब तक 47 चीनी मिल जो सहकार के तर्ज पर चल रही थी, इन चीनी मिलों को बीमार दिखाकर उन्हें निजी लोगों को कौड़ियों के दाम में बेचा गया। इस पूरी प्रक्रिया में नेता शामिल है और यह चीनी मिलें इन्ही नेता या फिर उनके रिश्तेदारों ने खरीदीं। हजारे का दावा है कि महाराष्ट्र का यह चीनी मिल घोटाला 25 हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा का है। अपने पत्र में अन्ना ने कहा कि हाल ही में ईडी ने सातारा के जरंडेश्वर चीनी मिली की 65 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की। यह करवाई अवैध कर्ज उसका वितरण या अवैध तरीके से सहकारी चीनी मिल की बिक्री को लेकर कार्रवाई हुई थी। इसी तरह अगर बाकी सहकारी तौर पर चल रही चीनी मिलों को बीमार बताकर उन्हें निजी व्यक्तियों को बेचा गया इन सभी मिलों की खरीद फरोक की जाँच होनी चाहिए। अन्ना का मानना है कि सहकार क्षेत्र अर्थव्यवस्था की रील की हड्डी होती है उसे ही तोड़ने का प्रयास पिछले कुछ सालों से हो रहा है। अन्ना बताते है कि सहकारी चीनी मिल किसान की होती है। कई किसानों ने अपनी जमीन इस सहकारी चीनी मिलों के लिए भी दी। लेकिन राजनेता और अधिकारियों ने अपने फायदों के लिए एक-एक कर इन सहकारी चीनी मिलों को प्राइवेट कर दिया। आपको बता दें की दिल्ली के बॉर्डर पर एक साल से ज़्यादा समय अपनी मांगो के लिए डटे रहे किसानों के प्रति अन्ना हज़ारे ने न तो कभी केंद्र सरकार को चिठ्ठी लिखी और ना ही किसान आंदोलन का समर्थन किया लेकिन अब अन्ना को महाराष्ट्र की चीनी मिलों में घोटाले की बु आ रही है। अन्ना ने इस 25 हज़ार करोड़ के घोटाले की जांच सुप्रिमो कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षतावाली उच्चस्तरीय कमिटी द्वारा करने की मांग की है। ]]> |