Spot Fixing: 'भारतीय बिजनेसमैन ने कोकीनी देकर वीडियो बनाया, फिक्सिंग के लिए किया ब्लैकमेल', बड़े क्रिकेटर...
Author -
Swati
January 24, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
फिक्सिंग का क्रिकेट से पुराना नाता रहा है। कई खिलाड़ियों ने फिक्सिंग कर इस खेल को दागदार किया है। आईसीसी ने इसके लिए कानून तो काफी सख्त बनाए हैं, लेकिन फिर भी खिलाड़ी और फिक्सर बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) का है जिन्होंने बड़ा खुलासा किया है। ब्रेंडन टेलर ने कहा है कि उन्हें स्पॉट फिक्सिंग के लिए अप्रोच किया गया था और ऐसा किसी भारतीय बिजनेसमैन ने किया था।
ने जिस मामले को उठाया है वो मामला 2019 का है। ब्रेंडन टेलर ने अक्टूबर 2019 में खुद के साथ बीती घटना का खुलासा सोशल मीडिया के जरिए किया। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मैं पिछले 2 साल से उसे लेकर तनाव में हूं। मेरे दिल में एक चुभन सी होती थी। जो भी हुआ वो बिल्कुल भी सही नहीं था और उसके चलते मुझ पर मानसिक तौर पर भी काफी असर पड़ा। जिम्बाव्वे के लिए 200 से ज्यादा वनडे मुकाबले खेल चुके ब्रैंडन टेलर की गिनती शानदार खिलाड़ी के तौर पर होती है।
भारतीय कारोबारी ने फंसाया
सितंबर 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके टेलर ने कहा कि कि उन्हें अक्टूबर 2019 के अंत में स्पॉन्सरशिप और जिम्बाब्वे में एक टी 20 प्रतियोगिता के संभावित लॉन्च पर चर्चा करने के लिए भारत में आमंत्रित किया गया था और कहा गया था कि उन्हें यात्रा करने के लिए 15,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया जाएगा।
कोकीन खिला किया ब्लैकमेल
टेलर ने लिखा कि कारोबारी ने होटल में मेरे लिए डिनर की व्यवस्था की। हमने साथ में ड्रींक की और फिर मुझे खुलेआम कोकीन भी ऑफर किया गया। वो सभी कोकीन ले रहे थे और मुझे भी लालच आ गया। टेलर फिर कहता है कि "वही आदमी" अगली सुबह उसके होटल के कमरे में दाखिल हुए और उसे कोकीन लेते हुए एक वीडियो दिखाया "और मुझे बताया कि अगर मैं उनके लिए अंतरराष्ट्रीय मैचों में स्पॉट फिक्स नहीं करता, तो वीडियो को पब्लिक के सामने जारी किया जाएगा।''
जिम्बाब्वे के क्रिकेटर ने आगे खुलासा किया कि जब वह घर आए तो उनकी तबीयत खराब रहने लगी, वह स्ट्रेस में थे और लगातार दवाई खा रहे थे। इसके बाद बिजनेसमैन भी उनपर दबाव बना रहा था कि जो पैसा दिया है, उसका नतीजा दिया जाए। करीब चार महीने तक ये सब सहने के बाद ब्रैंडन टेलर ने इस बारे में आईसीसी को सूचित किया। उन्होंने कहा कि उन्हें आईसीसी से संपर्क करने में चार महीने लग गए, उम्मीद है कि वे देरी को समझेंगे।
टेलर ने कहा कि आईसीसी जो भी सजा देगी उसे स्वीकार करेंगे। मुझे अपनी कहानी अभी बतानी है क्योंकि मैं अभी भी लोगों को जानता हूं। जो मुझसे सुनना चाहते हैं। बता दें कि 12 सितंबर, 2021 को ब्रैंडन टेलर ने संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने साल 2004 में जिम्बाब्वे के लिए डेब्यू किया था और लंबे वक्त तक टीम की कप्तानी भी की थी।