नई दिल्ली।
मोटोरोला (Motorola) कंपनी ने भारतीय मार्केट में अभी पिछले दिनों ही मोटोरोला जी71 5जी (Motorola G71 5G) को लॉन्च किया था। स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके अलावा यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है। अब इसी कड़ी में मोटोरोला एक नए फ्लैगशिप हैंडसेट पर काम कर रहा है, जिसका कोडनेम 'फ्रंटियर 22' है। हालांकि, कंपनी ने आगामी स्मार्टफोन के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन फोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन सामने आ गए हैं। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन को जुलाई के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 144Hz डिस्प्ले, 200MP का मुख्य कैमरा और स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 Plus चिप शामिल किया जा सकता है। इसमें हाई रिफ्रेश रेट स्क्रीन और 125W वायर्ड फास्ट-चार्जिंग भी होगी।
हैंडसेट में 144Hz स्क्रीन
मोटो 'फ्रंटियर 22' (Moto 'Frontier 22) में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। हैंडसेट में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 144Hz रिफ्रेश रेट और DCI-P3 के साथ-साथ HDR10+ सपोर्ट के साथ होगा।
200MP का मुख्य कैमरा होगा
मोटो 'फ्रंटियर 22' स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 200MP का मुख्य सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2x ज़ूम वाला 12MP का टेलीफोटो लेंस होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 60MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
125W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी
मोटो 'फ्रंटियर 22' में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्लस एसओसी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दिया जा सकता है। यह एंड्रॉइड 12 पर काम कर सकता है। इसमें 125W वायर्ड और 30W या 50W वायरलेस फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी शामिल की जा सकती है। हैंडसेट वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, जीपीएस, 5जी और टाइप-सी पोर्ट को सपोर्ट करेगा।
]]>