वार्ड 29 की कांग्रेस पार्षद विजय मदान के बेटे सौरभ मदान मिट्ठू ने नगर निगम के एटीपी और बिल्डिंग इंस्पेक्टर के खिलाफ एडिशनल कमिश्नर से शिकायत की। मिट्ठू ने कहा कि ईस्ट जोन के अंतर्गत आलू मंडी, गोल्डन एवेन्यू, हुसैनपुरा टू पंज पीर इलाके में मिलीभगत से 14 बहुमंजिला अवैध इमारतें बनी हैं। इलाका एटीपी और बिल्डिंग इंस्पेक्टर ने इन पर कार्रवाई नहीं की।
मिठ्ठू ने कहा कि इलाके में िबना नक्शा पास और एनओसी लिए बिना 5 से 6 मंजिला इमारतें बन चुकी हैं। इन्हें सील करने के साथ ही बिजली-पानी-सीवरेज के कनेक्शन काटे जाएं। नॉन कंपाउंडेबल इमारतें ढहाने की कार्रवाई संग संबंधित पर एफआईआर दर्ज की जाए।
बता दें कि पार्षद की शिकायत पर 4 दिन पहले एडिशनल कमिश्नर ने ईस्ट जोन में एमटीपी के साथ चेकिंग की थी, जिसमें आलू मंडी में 5 निर्माणाधीन होटल मिले थे, कुल 10 बिल्डिंग्स मिली थी, जिनकी जानकारी एटीपी और इंस्पेक्टर की ओर से दी लिस्ट में नहीं थी।
आलू मंडी के 5 होटल ढहाने के निर्देश दिए: एडिशनल कमिश्नर
आलू मंडी में बने 5 अवैध होटलों को सील करके ढहाने के लिए एमटीपी को निर्देश दे दिए हैं। पार्षद की शिकायत पर की गई चेकिंग में लिस्ट के अतिरिक्त भी निर्माणाधीन बिल्डिंग्स मिलने के मामले में बिल्डिंग इंस्पेक्टर को शोकॉज जारी करने के लिए कमिश्नर के पास केस भेजा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today