पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोरंजन कालिया ने कैप्टन सरकार की जन विराेधी नीतियों से लाेगाें काे अवगत कराने के लिए जिला कार्यालय खन्ना स्मारक में कॉन्फ्रेंस की। कालिया ने कहा कि कोरोना संकट में पंजाब कांग्रेस के भ्रष्ट नेताओं पर प्रशासन की मिलीभगत से ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत जरूरतमंद परिवारों के लिए केंद्र से आए राशन को चोरी किए जाने के आराेप लगे।
उन्होंने कहा कि राशन चोरी के मामले में कांग्रेसी नेता रंगे हाथ पकड़े भी गए हैं, लेकिन अब तक कैप्टन सरकार ने कार्रवाई नहीं की। पंजाब के कई जिलों से जरूरतमंदों को राशन न मिलने की शिकायतें आ चुकी हैं, लेकिन लाेगाें की आवाज सुनाई नहीं देती है।
भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब सरकार से इंसाफ और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर केंद्र को भी पत्र लिखा है।
कालिया ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के कोरोना महामारी के दौरान 5600 करोड़ रुपए के डिस्टिलरी, 4000 करोड़ रुपए के फूड, इंश्योरेंस और पीपीई किट घोटाले उजागर हो चुके हैं। अब गरीबों के लिए भेजे गए राशन घोटाले से पंजाब कांग्रेस का असली चेहरा जनता के सामने आ चुका है।
जनता इसका जवाब आने वाले विधानसभा चुनाव में देगी। इस मौके पर जिला प्रधान सुरेश महाजन, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी जनार्दन शर्मा, महामंत्री राजेश कंधारी, मानव तनेजा, हरविंदर संधू, रघु शर्मा, विपन शर्मा, रजत महेन्द्रू, सतपाल डोगरा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today