कोरोना महामारी सीधेतौर पर लोगों को मार ही रही है, बल्कि अब आर्थिक तंगी और बेरोजगारी भी लोगों की मौत का कारण बनने लगी है। विदेशों में फंसे ऐसे ही 2 पंजाबियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई और उनके शव वीरवार काे गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट के जरिए वतन लाए गए।
प्रसिद्ध समाज एवं समाजसेवी संस्था सरबत दा भला ट्रस्ट के मुखी डॉ. एसपी सिंह ओबेराय की पहल पर मृतक युवाओं के शव वीरवार काे अमृतसर पहुंचे, जिनको लेने के लिए उनके परिवार वाले पहुंचे थे।
जिला संगरूर के धूरी निवासी 38 वर्षीय गुरमुख सिंह और तरनतारन जिले के गांव गगड़ेवाल निवासी 29 वर्षीय गुरजंट सिंह रोजी रोटी के लिए खाड़ी के देशों में गए थे।
2 जुलाई को गुरमुख सिंह की हुई मौत
मृतक गुरमुख सिंह के भाई दर्शन सिंह, रिश्तेदार हंसराज और राजू सिंह ने बताया कि गुरमुख सिंह परिवार को गरीबी से बाहर निकालने के लिए करीब 2 साल पहले दुबई गया था। इधर कोरोना महामारी से पैदा हालाताें के कारण कामकाज बंद होने के कारण परेशान गुरमुख सिंह की 2 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।
बाद में दुबई स्थित भारतीय दूतावास ने डॉ. ओबराय से संपर्क करके उनको गुरमुख की मौत के बारे में बताया और उनकी पहल पर शव वतन लाया गया है।
30 जून को हुई गुरजंट सिंह की मौत
मृतक गुरजंट सिंह के पिता गुरमंगत सिंह, भाई बलजीत सिंह और गुरसेव सिंह ने बताया कि गुरजंट सिंह 3 साल पहले कर्ज लेकर दुबई गया था और वह वहां पत्थर का काम करता था। 30 जून को अचानक दिल का दौरा पड़ने से दुबई में उसकी मौत हो गई थी।
गुरजंट दुबई जाने के बाद उसके घर बेटी पैदा हुई थी, जाे अब 3 साल की हो गई है। इसके शव को भी लाने का सारा खर्च डॉ. ओबराय ने उठाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today