खलचियां पुलिस ने एसएसपी देहाती विक्रमजीत दुग्गल के निर्देशों पर मुहिम के तहत भींडर मोड़ पुल पर नाके के दौरान एक युवक को पिस्तौल और कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान प्रिंस कपूर निवासी वैष्णो काॅलोनी के नजदीक छेहर्टा जिला अमृतसर के रूप में हुई है। आरोपी से तलाशी के दौरान एक 32 बोर पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, एक मोबाइल बरामद कर लिया गया है।
खलचियां के एएसआई बलजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी पर धारा 25, 54, 59 और असलहा एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today