पासपोर्ट दफ्तर में लोगों को अब काम करवाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्याेंकि मॉल रोड स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में नॉर्मल अप्वाइंटमेंट 500, तत्काल में 25 और इंक्वायरी के लिए 40 अप्वाइंटमेंट लेने की व्यवस्था है।
पासपोर्ट ऑफिसर मुनीश कपूर ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की गाइडलाइंस के मुताबिक काम किए जा रहे हैं। रणजीत एवेन्यू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में 26 लोगों का स्टॉफ है और रोस्टर के हिसाब से 13-13 कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है।
लॉकडाउन और ऑनलाइन सुविधा होने के कारण 50 से 60% अप्वाइंटमेंट कामों को करवाने के लिए लोग ले रहे हैं और नियमों का सख्ती से पालन हो रहा है। पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) के लिए 60 अप्वाइंटमेंट की व्यवस्था है।
पासपोर्ट संबंधी काम के लिए एम पासपोर्ट सेवा ऐप या वेबसाइट https://ift.tt/1jdzwDp में ऑनलाइन सुविधा पा सकते हैं। वेबसाइट के जरिए भी लोग अपना रिनुअल करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। दफ्तरों में काम करवाने के लिए आ रहे लाेगाें के लिए मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड होना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि वैसे तो पुलिस वेरीफिकेशन का समय कम करके 16 दिन है, लेकिन जांच और बाकी कार्रवाइयों के कारण 18 से 20 दिन लग जाते हैं। 21 दिन का टारगेट रखा गया है कि वेरीफिकेशन संबंधी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रिपोर्ट वापस भेज दी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today