डिग्रीधारक युवाओं को रोजगार के अवसरों से बेविनार में 24 को कराया जाएगा रू-ब-रू

Swati
0

पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार अभियान के तहत जिला एवं रोजगार ब्यूरो कार्यालय 24 जुलाई को दोपहर 3 बजे बेरोजगार युवाओं के लिए राज्य स्तरीय बेविनार का आयोजन कराने जा रहा है। एडीसी डवलपमेंट रणबीर सिंह मुदल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और सचिव रोजगार सृजन एवं प्रशिक्षण राहुल तिवारी करेंगे।

वेबिनार के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसरों को लेकर जानकारी दी जाएगी। इसमें माइक्रोसॉफ्ट, अमेजाॅन, डेल, पेप्सिको, वॉलमार्ट इंडिया और बाकी बड़ी कंपनियां शामिल होंगी। अधिकारी बेरोजगारों को यह बताएंगे कि किस फील्ड में नौकरी के कहां और कितने अवसर हैं।

कार्यक्रम में शामिल कैंडीडेटों जॉब में आ रही मुश्किलों को सवाल और जवाब के जरिए दूर किया जाएगा। ब्यूरो कार्यालय के डिप्टी डायरेक्टर जसवंत राय ने बताया कि जिन कैंडीडेट को वेबिनार में शामिल होना हो वह वेबसाइट (www.pgrkam.com) पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि वेबिनार यू-ट्यूब पर भी प्रसारित हाेगा, जिसे लोग ऑनलाइन देख पाएंगे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद यू-ट्यूब का लिंग सभी कैंडीडेट को उपलब्ध करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वेबिनार में किसी भी कोर्स से स्नातक (बीए) या परा स्नातक (एमए) पास कर चुके कैंडीडेट ही शामिल हो सकते हैं।

बेरोजगार युवा अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 88263-00334 पर ब्यूरो ऑफ इम्प्लॉयमेंट एंड बिजनेस के डिप्टी सीईओ सतिंदर सिंह या ब्यूरो कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 99157-89068 पर संपर्क कर सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)