35 हजार लीटर लाहन और 10 तिरपाल बरामद, एक्साइज टीमें तस्करों को पकड़ने में असफल

Swati
0

हरिके में ब्यास दरिया के टापुओं पर एक्साइज विभाग की छापेमारी के बावजूद शराब बनाने का कारोबार जारी है और टीमें नशा तस्करों को पकड़ने में असफल रही हैं। शुक्रवार को सुबह जंगली जीव विभाग हरिके पत्तन, एक्साइज विभाग तरनतारन और एक्साइज विभाग फिरोजपुर ने संयुक्त तौर पर किंडिया और मंड एरिया में शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी की।

तीनों टीमों ने मिलकर 20 दिन में तीसरी बार सतलुज-ब्यास दरिया के बीचोंबीच बने टापुओं पर नशे का कारोबार करने वाले तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की है। गौरतलब हो कि पहले भी दो बार छापेमारी के दौरान एक भी नशा माफिया की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी, जबकि शुक्रवार को भी नशा तस्कर भागने में कामयाब रहा है।

हैरानी वाली बात यह है कि जब गुप्त सूचना पर छापेमारी की जाती है तो नशा तस्कर क्यों नहीं पकड़े जाते, जाे पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। फिरोजपुर एक्साइज विभाग के ईटीओ कर्मबीर सिंह माहला ने बताया के रेड के दौरान 35 हजार लीटर लाहन और 10 तिरपाल बरामद किए गए हैं और एक तस्कर भी तस्कर गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

उन्होंने बताया कि शराब माफिया ने लाहन तिरपालों में डालकर दरिया के किनारे पर छुपाकर रखी थी। एक्साइज विभाग तरनतारन के इंस्पेक्टर अमनबीर सिंह और फिरोजपुर के इंस्पेक्टर गुरबख्श सिंह ने बताया कि शराब माफिया मौके से फरार हो गया, जबकि शराब माफिया को पकड़ने के लिए रेड लगातार की जाएगी।

टीम ने लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया है। इस मौके पर जंगली जीव जीव वन विभाग के रेंज अफसर कमलजीत सिंह, वन गार्ड बलविंदर सिंह, जसपाल सिंह, रेशम सिंह, पलविंदर कुमार आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तिरपाल में डाली लाहन। जिसे दरिया किनारे सरकंडे में छुपाकर रखा गया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)