इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर के घर से लैपटॉप और मोबाइल चोरी

Swati
0

मदन मोहन मालवीय रोड में रहने वाले इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर के घर से लैपटॉप, मोबाइल फोन और स्कूल बैग चोर ले गया। थाना सिविल लाइन पुलिस ने संजीव कुमार की शिकायत पर अज्ञात पर चोरी का केस किया है।

शिकायतकर्ता के मुताबिक चोर उनके पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। चोर ने मात्र 9 मिनट में घर के अंदर घुसकर सामान चुरा लिया। शिकायतकर्ता संजीव कुमार के मुताबिक 15 जुलाई को वह अपने बेटे सुहेल कपूर के साथ होशियारपुर गए थे और घर में उनकी पत्नी और बहू मौजूद थी।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आरोपी शाम 4 बजे क्रिस्टल चौक की ओर से पैदल गली के बाहर आया। थोड़ा आगे गया और फिर लौटकर उनके घर में दाखिल हो गया।

शिकायतकर्ता के बेटे सुहेल ने बताया कि घटना के वक्त घर के मैन गेट की कुंडी खुली रह गई थी, आरोपी घर में गया और कमरे से लैपटॉप और मोबाइल चुराया और बाहर रखे उसकी भांजी के स्कूल बैग से किताबें निकालकर उसमें सामान डालकर ले गया।

चोर शाम 4.13 पर घर में दाखिल हुआ और 4.22 बजे चोरी करके चला गया। उस वक्त उसकी पत्नी 8 महीने के बच्चे और 8 साल की भांजी के साथ बेड पर सोई थी और मां उसी कमरे में जमीन पर सोई हुई थी। वहीं मोबाइल फोन कमरे में चार्जिंग पर लगा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीसीटीवी में कैद चोर।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)