150 पुलिस कर्मियों और 720 कैदियों को केंंद्रीय जेल में दिए इम्युनिटी बूस्टर

Swati
0

कोरोना से बचाव के लिए जिला आयुर्वेद विभाग ने केंद्रीय जेल फताहपुर में 150 पुलिस कर्मियाें और 720 कैदियों को
काढ़ा (इम्युनिटी बूस्टर) वितरित किए।

जिला आयुर्वेद अफसर डॉ. रणबीर सिंह कंग टीम के साथ जेल में मौजूद रहेे। इस दौरान आयुर्वेदिक मेडिकल अफसर डॉ. कुलदीप सिंह पन्नू, डॉ. संदीप श्रीधर, डॉ. रणबीर सिंह, जेल सुपरिंटेंडेंट अर्शदीप सिंह गिल, डीएसपी हेमंत, बलविंदर सिंह भी हाजिर थे। डॉ. कंग ने बताया िक काढ़ा धन्वंतरि हर्बल्स के मालिक डॉ. जेपी सिंह ने मुहैया करवाया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)