Top Bengali Actresses 2016 / बॉलीवुड हसीनाओं से कम खूबसूरत नहीं बंगाली फिल्मों की हीरोइनें, देख लीजिए

Ramandeep Kaur
0

बॉलीवुड की एक से बढ़ कर हीरोइनों से तो आप वाकिफ हैं। दक्षिण की भी कुछ हीरोइनों को भी आप पहचानते ही हैं, लेकिन बंगाली हीरोइनों को नहीं जानते होंगे। बंगाली फिल्मों की ये टॉप 10 हीरोइनें इतनी खूबसूरत हैं कि अगर हिंदी फिल्मों में आ जाएं, तो हर कोई फैन हो जाएगा।


बंगाली फिल्म जगत में नंबर एक पर हैं हीरोइन सुभाश्री गांगुली। सुभाश्री ने 2008 में बंगाली फिल्मों में काम करना शुरू किया था। आप उनकी हिट फिल्में देखना चाहें तो चैलेंज, रोमियो, रोमियो 420, खोका बाबू, बॉस और प्राण जाय जोलोआ रे देख सकते हैं। उनकी खूबसूरती पूरे बंगाल में बहुत चर्चित है।

दूसरे नंबर पर हैं कोयल मलिक। एक वक्त पर वे बंगाली फिल्मों की सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली हीरोइन थीं। 33 साल की कोयल ने बंगाली फिल्मों में डेब्यू 2003 में नातेर गुरू फिल्म से किया था। उनकी हिट फिल्मों में शुभोदृष्टी, प्रेमियर कहानी, हीरो, एमएलए फाटकेश्तो, पगलू शामिल हैं।


बंगाल की तीसरी सबसे चर्चित हीरोइन हैं खूबसूरत स्राबंती चैटर्जी। वो आज की जेनेरेशन की हीरोइनों के मुकाबले पुरानी हैं लेकिन उनकी खूबसूरती और उनका टैलेंट आज तक उन्हें लोकप्रिय बनाए हुआ है। उनके पति राजिब बंगाली और हिंदी फिल्मों के निर्देशक हैं। वहीं उन्हें फिल्मों में लेकर आए थे। उनके फिल्मी करियर की शुरुआत 1997 में हुई थी लेकिन फिर वो पर्दे से गायब हो गईं और 2003 में लौटीं। 2003 के बाद उनकी अलगी फिल्म 2008 में आई। तबसे वे लगातार फिल्में कर रही हैं। वे बंगाली सीरियलों में भी काम कर चुकी हैं।

बंगाली फिल्मों की नई हीरोइनों में से सबसे चर्चित हैं मिमी चक्रवर्ती जो चौथे नंबर पर हैं। मिमी फिल्मों में काम करने से पहले मॉडलिंग करती थीं। उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में भी भाग लिया था। वो सीरियल में भी काम कर चुकी हैं और 2012 में उनकी पहली बंगाली फिल्म बापी बारी जा रिलीज हुई थी। मिमी नए जमाने की नई हीरोइन हैं जिनसे बंगाली सिनेमा को काफी उम्मीदें हैं।

मिमी की तरह ही नुसरत जहान भी नई हीरोइन हैं और पांचवे नंबर पर हैं। 2010 में फेयर-वन मिस कोलकत्ता प्रतियोगिता जीतने के बाद नुसरत ग्लैमर जगत में आ गईं। 2011 में उनकी पहली फिल्म शौत्रू रिलीज हुई। इस साल उनकी दो फिल्में आ रही हैं, लव एक्सप्रेस और जुल्फीकार। नुसरत सिर्फ अच्छी ऐक्ट्रेस ही नहीं बेहतरीन डांसर भी हैं।

ऐक्ट्रेस सयंतिका बनर्जी छठवे नंबर पर हैं। उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली फिल्म आवारा से। उन्होंने शुरुआत डांस रियालिटी शो नाच-धूम मचा ले से की थी। उन्होंने 2009 में डेब्यू किया था लेकिन शुरुआती कुछ फिल्में खास चली नहीं। तीन साल बाद आई थी आवारा। वो मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी काम कर चुकी हैं।

सांतवे नंबर पर हैं पूजा बोस। इन्हें आपने हिंदी सीरियलों में भी देखा होगा। बंगाली सिनेमा में उनकी पहली फिल्म थी माचो मस्ताना जो 2012 में आई थी। इसके बाद उन्होंने कई दूसरी फिल्में भी कीं। लेकिन उससे भी पहले वे 2008 में आए हिंदी सीरियल कहानी हमारे महाभारत की में राधा का किरदार निभा चुकी थीं। पूजा ने सीरियल तुझ संग प्रीत लगाई सजना, देवों के देव महदेव, झलक दिखला जा में भी काम किया। फिलहाल वे कॉमेडी नाइट्स बचाओ कर रही हैं।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)