बॉलीवुड में तगड़ी बॉडी बनाना अभिनेताओं के लिए एक जुनून रहा है। इसके लिए एक जोर-आजमाइश भी हीरो के बीच देखने को मिलती है। इस बार सारे हीरो की छुट्टी करने 'विलेन' आ गया है।
आने वाली फिल्म 'बागी' में टाइगर श्रॉफ के एक्शन दृश्यों की खूब तारीफ हो रही है। उनके सामना फिल्म में सुधीर बाबू से है। जिनके डील-डौल के सामने टाइगर को पसीने आ रहे हैं। सुधीर बाबू अपने फिजीक से खूब चर्चाएं बटोर रहे हैं।
सुधीर बाबू दक्षिण भारत की फिल्मों में जाना-पहचाना चेहरा हैं। 'बागी' से वो बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। फिल्म में उनके जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। इसमें सुधीर के मार्शल आर्ट की झलक भी देखने को मिलेगी।