Three Policemen Dismissed In Bribe Case/ ड्रग्स केस में फंसाने की धमकी देने के मामले में 3 पुल‌िसकर्मी बर्खास्त

Ramandeep Kaur
0
दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कालेज के छात्र समेत दो युवकों से उगाही करने के आरोपी तीन पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इनमें एक एएसआई, हवलदार व एक सिपाही शामिल है।

दिल्ली पुलिस मुख्यालय से इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है। खास बात ये है कि हवलदार व सिपाही उगाही के आरोप में पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं।

पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मियों के साथ शामिल एक युवक विपिन को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। फरार एएसआई और सिपाही का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।

गौरतलब है कि दक्षिण जिले की साउथ कैंपस थाना पुलिस ने दक्षिण-पश्चिमी जिले के एएटीएस में तैनात हवलदार राज सिंह, पश्चिमी जिले की विजिलेंस ब्रांच में तैनात एएसआई मुकेश व सिपाही हरजिंदर के खिलाफ 11 अप्रैल को उगाही का मामला दर्ज किया था।

इन पुलिसकर्मियों ने विपिन नाम के आरोपी के साथ मिलकर सत्य निकेतन में रहने वाले आशीष शर्मा व दयाल सिंह कॉलेज के छात्र विकास से ड्रग्स केस में फंसाने की धमकी देकर दस लाख रुपये मांगे थे। आरोपियों ने युवकों से 28 हजार रुपये ले लिए थे।

हवलदार राज सिंह व विपिन जब दूसरी किश्त लेने सत्य निकेतन लेने आए थे तो पीड़ित युवकों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर हवलदार राज सिंह को पकड़ लिया था।


विपिन फरार होने में कामयाब हो गया था। साउथ कैंपस पुलिस ने 11 अप्रैल को हवलदार राज सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। एएसआई मुकेश और सिपाही हरजिंदर फरार हैं। साउथ कैंपस थाने में तैनात एसआई अशोक, हवलदार रामप्रसाद व सिपाही रणवीर की टीम ने विपिन को सोमवार को नारायणा गांव से गिरफ्तार कर लिया।

विपिन को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार विपिन पीड़ित आशीष शर्मा और विकास का दोस्त था। दर्ज एफआईआर के अनुसार विपिन ने आशीष व विकास को ड्रग्स लेने की आदत डाली थी।

विपिन ने ही पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर आशीष व विकास से उगाही की साजिश रची थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी पुलिसकर्मी राजसिंह व हरजिंदर के खिलाफ वर्ष 2001 में उगाही का मामला दर्ज हुआ था। तब भी दोनों गिरफ्तार हुए थे। हालांकि बाद में ये कोर्ट से बरी हो गए थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)