इंडिया एक्सपोमार्ट में आज बुधवार को ग्लोबल मीट का उद्घाटन करने ग्रेटर नोएडा आ रहे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सुरक्षा के मद्देनजर पूरा एक्सपो मार्ट परिसर किले में तब्दील कर दिया गया है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान ग्रेटर नोएडा नो-प्लाइंग जोन रहेगा। मंगलवार को सभी रूटों पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉयड की टीम द्वारा मार्ट परिसर में संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सिक्योरिटी ब्रिफिंग के साथ सुरक्षा घेरे का रिहर्सल भी हुआ।
एसएसपी किरण एस ने बताया कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौरान एक्सपोमार्ट जाने वाले सभी मार्ग बंद कर दिए जाएंगे। गेंटों पर सघन चेकिंग के बाद ही पास धारकों को प्रवेश दिया जाएगा। राष्ट्रपति के आने से करीब एक घंटे पहले तक प्रवेश मिलेगा। इसके बाद एक्सपो मार्ट पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। राष्ट्रपति के आने से पहले और जाने तक ग्रेटर नोएडा नो फ्लाइंग जोन रहेगा। कोई भी हेलीकॉप्टर, ड्रोन या कोई इलेक्ट्रोनिक उपकरण तक उड़ाने का अनुमति नहीं है। सभी प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जाम की समस्या न हो इसके लिए सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया है।
उधर राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी कॉलेज के सभागार में अधिकारियों को ब्रिफिंग की गई। सुरक्षा की कमान संभाल रहे एडीजी (सिक्योरिटी) प्रशांत कुमार ने सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी स्थान पर एक साथ अधिक लोग खड़े नही होने चाहिए। सभी गेंटों पर सघन चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाए। साथ ही अधिकारियों को सुबह 9 बजे से ड्यूटी संभालने के लिए कहा है। कोई भी पुलिस अधिकारी कार्यक्रम के दौरान फोटोग्राफी या विडियोग्राफी नहीं करेगा।