नेट की दुनिया का मोहल्ला फेसबुक भले ही समाज को एकसूत्र में पिरोने में किसी हद तक कामयाब रहा हो, लेकिन इस साइट का स्याह पहलू भी है। दरअसल फेस बुक की स्क्रीन पर चमकते कई चेहरों की असलियत का उसकी शिनाख्त और पहचान से कोई वास्ता नहीं होता।
फेसबुक के इस मायावी चलचित्र में युवक और युवती एक दूसरे को दिल दे बैठते हैं। चैटिंग के माध्यम से रोमांस करते हैं और कुछ हसीन ख्वाब शादी की मंजिल तक पहुंच जाते हैं, लेकिन हकीकत सामने आने पर सब कुछ तार-तार हो जाता है।
जिले में भी दीवानों ने फेस बुक के आसमान पर शीशे के ताजमहल गढे़, जो फरेब के झटके में चटखकर बिखर गए। पढ़े, फेसबुक से चोंट खाए बड़ौत के लोगों की दास्तां।
केस नंबर - 1
आजाद नगर कॉलोनी निवासी युवक और सहारनपुर की युवती ने फेस बुक के माध्यम से प्यार का संसार रचा। बात बढ़ी और दोनों ने शादी रचा भी डाली। परिवार के लोग इस शादी से नाखुश थे, लेकिन यह प्यार चंद दिनों तक ही चल पाया। युवती ने मामूली बात पर रिश्ता तोड़ दिया। अब मामला महिला थाने में विचाराधीन है।
केस नंबर - 2
मलकपुर गांव की युवती और गाजियाबाद के एक चिकित्सक के बीच फेसबुक पर चैटिंग हुई। युवती परिवार छोड़कर गाजियाबाद पहुंच गई। दोनों ने गाजियाबाद के एक आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद एक वर्ष बाद ही दोनों में दरार आ गई। युवती मायके चली गई। युवक ने अब युवती को लाने के लिए पुलिस की शरण ली।
केस नंबर - 3
बड़ौत की एक युवती और लोनी के एक युवक में फेसबुक पर मोहब्बत परवान चढ़ी। परिजनों ने इस प्यार को अस्वीकार किया तो दोनों की मोहब्बत टूट गई। युवती के परिजनों ने उसकी कहीं और शादी कर दी। इसके बाद भी युवक अब फर्जी आईडी के माध्यम से युवती को परेशान कर रहा है।
उक्त तीन केस तो महज उदाहरण मात्र हैं। महिला थाने और एसपी के समक्ष ऐसी कई शिकायतें आ रही हैं। जिनमें मोहब्बत की दास्तां फेसबुक से शुरू हुई। इस संबंध में एसपी रवि शंकर छवि ने कहा कि कुछ युवक फर्जी आईडी के माध्यम से युवतियों को प्रेम जाल में फंसा रहे हैं। पिछले तीन माह में जिले में ऐसे दर्जनों मामले पुलिस के पास आ चुके हैं। इनका निस्तारण कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा इस तरह के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
फेसबुक के इस मायावी चलचित्र में युवक और युवती एक दूसरे को दिल दे बैठते हैं। चैटिंग के माध्यम से रोमांस करते हैं और कुछ हसीन ख्वाब शादी की मंजिल तक पहुंच जाते हैं, लेकिन हकीकत सामने आने पर सब कुछ तार-तार हो जाता है।
जिले में भी दीवानों ने फेस बुक के आसमान पर शीशे के ताजमहल गढे़, जो फरेब के झटके में चटखकर बिखर गए। पढ़े, फेसबुक से चोंट खाए बड़ौत के लोगों की दास्तां।
केस नंबर - 1
आजाद नगर कॉलोनी निवासी युवक और सहारनपुर की युवती ने फेस बुक के माध्यम से प्यार का संसार रचा। बात बढ़ी और दोनों ने शादी रचा भी डाली। परिवार के लोग इस शादी से नाखुश थे, लेकिन यह प्यार चंद दिनों तक ही चल पाया। युवती ने मामूली बात पर रिश्ता तोड़ दिया। अब मामला महिला थाने में विचाराधीन है।
केस नंबर - 2
मलकपुर गांव की युवती और गाजियाबाद के एक चिकित्सक के बीच फेसबुक पर चैटिंग हुई। युवती परिवार छोड़कर गाजियाबाद पहुंच गई। दोनों ने गाजियाबाद के एक आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद एक वर्ष बाद ही दोनों में दरार आ गई। युवती मायके चली गई। युवक ने अब युवती को लाने के लिए पुलिस की शरण ली।
केस नंबर - 3
बड़ौत की एक युवती और लोनी के एक युवक में फेसबुक पर मोहब्बत परवान चढ़ी। परिजनों ने इस प्यार को अस्वीकार किया तो दोनों की मोहब्बत टूट गई। युवती के परिजनों ने उसकी कहीं और शादी कर दी। इसके बाद भी युवक अब फर्जी आईडी के माध्यम से युवती को परेशान कर रहा है।
उक्त तीन केस तो महज उदाहरण मात्र हैं। महिला थाने और एसपी के समक्ष ऐसी कई शिकायतें आ रही हैं। जिनमें मोहब्बत की दास्तां फेसबुक से शुरू हुई। इस संबंध में एसपी रवि शंकर छवि ने कहा कि कुछ युवक फर्जी आईडी के माध्यम से युवतियों को प्रेम जाल में फंसा रहे हैं। पिछले तीन माह में जिले में ऐसे दर्जनों मामले पुलिस के पास आ चुके हैं। इनका निस्तारण कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा इस तरह के मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है।