Man Sleeping Out Of Home Killed With Weapon / घर के बाहर सो रहे युवक की फावड़े से वार कर हत्या

Ramandeep Kaur
0
फरीदाबाद के सिंचाई विभाग में जेई पद पर तैनात जगत सिंह के निजी नौकर मोती (23) की रविवार रात अज्ञात हमलावर ने फावड़े से वार कर हत्या कर दी।

सुबह करीब चार बजे उठे परिवार वालों ने मोती का लहूलुहान शव बिस्तर पर पड़ा पाया तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। मूल रूप से जोधपुर, राजस्थान के रहने वाले मोती के पिता बालाराम और अन्य संबंधियों को पुलिस ने उसकी हत्या की सूचना दे दी है।

तिगांव एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि जगत सिंह अधाना पट्टी तिगांव में रहते हैं। मोती  उनके यहां पिछले चार साल से घरेलू नौकर के रूप में काम कर रहा था। परिवार वालों के मुताबिक रविवार की रात खाना खाने के बाद मोती घर के बाहर बिस्तर बिछा कर सो गया।

रात करीब 11 बजे तक तो घर के लोग जागते रहे तब तक कोई घटना नहीं हुई थी। अनुमान है कि रात बारह बजे से सुबह चार बजे के बीच किसी ने उसकी हत्या की। अनिल कुमार ने बताया कि हत्यारे ने फावड़े का वार मोती के चेहरे पर किया।
 
 
इससे उसके दांत टूटते हुए गर्दन कट गई। हमलवार फावड़ा छोड़कर भाग गया। मोती की हत्या किसने और क्यों की अभी तक कुछ भी साफ नहीं है। जेई के परिवार वालों के मुताबिक मोती की किसी से लड़ाई या दुश्मनी भी नहीं थी।
 
एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिवार वालों से भी हत्या की वजह पता चल सकती है। हत्यारे की तलाश के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)