अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या दोनों ही बड़े स्टार हैं और किसी भी तरह दोनों का कोई मुकाबला नहीं है लेकिन मामला कुछ ऐसा हुआ कि बात टक्कर की आ गई। ऐसे में अमिताभ ने बहू ऐश्वर्या का सामना ना करते हुए कदम वापस खींच लिए।
ऐश्वर्या राय इन दिनों अपनी फिल्म 'सरबजीत' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दलबीर कौर के रोल में वो जबरदस्त दिख रही हैं। उनकी ये फिल्म 20 मई को आ रही है।
अमिताभ बच्चन की हाल ही में दिल्ली की सड़कों पर घूमते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं। ये उनकी आने वाली फिल्म 'te3n' की शूटिंग का एक हिस्सा था। इस फिल्म को भी निर्माता काफी पहले ही 20 मई में रिलीज करने की बात कह चुके थे।
काफी समय से इस बात को लेकर चर्चा थी कि बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ और ऐश्वर्या की टक्कर मे कौन जीतेगा। लंबे वक्त से दोनों फिल्मों के निर्माताओं के एक ही रिलीज डेट पर अड़े रहने से दोनों में टक्कर साफ दिख रही थी।
जब अमिताभ बच्चन ने देखा कि 'सरबजीत' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब 20 मई की तारीख को बदला नहीं जाएगा तो उन्होंने ही अपने कदम वापस खींचे। अमिताभ बच्चन की फिल्म 'te3n' की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है।
कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या राय और रणदीप हुड्डा की मुख्य भूमिका वाली 'सरबजीत' के ट्रेलर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद 'te3n' के निर्माताओं का सिर घूमा है। वो सरबजीत का सामना बिल्कुल नहीं करना चाहते इसीलिए अपनी रिलीज की डेट बदल दी है।
ऐश्वर्या राय इन दिनों अपनी फिल्म 'सरबजीत' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। दलबीर कौर के रोल में वो जबरदस्त दिख रही हैं। उनकी ये फिल्म 20 मई को आ रही है।
अमिताभ बच्चन की हाल ही में दिल्ली की सड़कों पर घूमते हुए तस्वीरें वायरल हुई थीं। ये उनकी आने वाली फिल्म 'te3n' की शूटिंग का एक हिस्सा था। इस फिल्म को भी निर्माता काफी पहले ही 20 मई में रिलीज करने की बात कह चुके थे।
काफी समय से इस बात को लेकर चर्चा थी कि बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ और ऐश्वर्या की टक्कर मे कौन जीतेगा। लंबे वक्त से दोनों फिल्मों के निर्माताओं के एक ही रिलीज डेट पर अड़े रहने से दोनों में टक्कर साफ दिख रही थी।
जब अमिताभ बच्चन ने देखा कि 'सरबजीत' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब 20 मई की तारीख को बदला नहीं जाएगा तो उन्होंने ही अपने कदम वापस खींचे। अमिताभ बच्चन की फिल्म 'te3n' की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है।
कहा जा रहा है कि ऐश्वर्या राय और रणदीप हुड्डा की मुख्य भूमिका वाली 'सरबजीत' के ट्रेलर को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद 'te3n' के निर्माताओं का सिर घूमा है। वो सरबजीत का सामना बिल्कुल नहीं करना चाहते इसीलिए अपनी रिलीज की डेट बदल दी है।